13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अररिया-गलगलिया रेल लाइन का पीएम ने वर्चुअल मोड से किया उदघाटन

ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन दुल्हन की तरह था सजकर तैयार

ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन दुल्हन की तरह था सजकर तैयार

पीएम के उद्घाटन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाने व बैठने की रेलवे प्रशासन ने की थी

सीमांचल के लोगों का दशकों पुराना इंतजार सोमवार को उस वक्त खत्म हो गया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल मोड से अररिया-गलगलिया नई रेल लाइन, ओर कटिहार- सिलीगुड़ी भाया अररिया ट्रेन का शुभारंभ किया. पूर्णिया में आयोजित इस कार्यक्रम का ठाकुरगंज रेल स्टेशन पर सीधा प्रसारण किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में आम नागरिकों सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे. बताते चले इस परियोजनाओं से अररिया, किशनगंज और पूर्वोत्तर राज्यों के बीच तेज और सीधा रेल संपर्क स्थापित होगा.

ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन को इस अवसर पर फूलों की मालाओं, रंग-बिरंगी झंडियों और लाइटिंग से सजाया गया था. सोमवार सुबह से ही लोगों का उत्साह देखने लायक था. बच्चे महिलाएं और बुजुर्ग स्टेशन परिसर में कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

स्थानीय लोगों ने जताया आभार

स्थानीय लोगों ने कहा कि आज़ादी के बाद पहली बार इस रेल खंड में लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी. कई लोगों ने पीएम मोदी के नेतृत्व को सीमांचल के विकास का नया अध्याय बताया है. भाजपा नेता अमित सिंहा ने कहा, ””आज का दिन ठाकुरगंज वासियों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है. यह परियोजना जिले को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी.”” वही विप्लव कर्मकार ने बताया कुछ नेताओं ने वोट बैंक के लालच में शिलान्यास किया था, लेकिन मोदी सरकार ने 18 साल बाद पूरा कराया. वही राजेश करनानी ने कहा की स्वतंत्रता के 78 साल बाद आखिरकार इस इलाके को वह सौगात मिली जिसका सपना पीढ़ियों से संजोया जा रहा था.

स्थानीय लोगों को पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए उद्घाटन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखाने के लिए रेलवे प्रशासन ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग एवं बैठने की समुचित व्यवस्था की थी. जैसे ही पीएम नरेंद्र मोदी ने अररिया – गलगलिया रेलखंड में नई ट्रेन चलाने की हरी झंडी दिखाई वैसे ही मौके पर मौजूद लोगों ने तालियां बजा कर स्वागत किया. ठाकुरगंज नगर के वार्ड पार्षद अमित कुमार सिन्हा, राजेश करनानी, जयंत लाहिड़ी, खोखा सरकार, सुभाष यादव, मनमोहन साह, का कहना है कि अब तक सीमांचल के अधिकांश हिस्से रेल कनेक्टिविटी की कमी से जूझ रहे थे, जिसके कारण यहां के छात्र, व्यापारी और आम जनता को भारी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता था. अब इस रेलखंड पर ट्रेन चलने से शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसरों तक पहुंच आसान हो जाएगी. इस मौके पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और आम जनता ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की और इसे सीमांचल के विकास की नई इबारत बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel