15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जदयू के पूर्व विधायक के घर पहुंचे प्रशांत किशोर, राजनीतिक गलियारों हलचल तेज

जदयू के पूर्व विधायक के घर पहुंचे पीके, राजनीतिक गलियारों हलचल तेज

किशनगंज. सीमांचल दौरे पर आये प्रशांत किशोर सीएम नीतीश कुमार के भरोसेमंद बड़े नेता को अपने पाले में करने के लिए पुरा जोर लगा रहे हैं. जनस्वराज के संस्थापक प्रशांत किशोर अपनी टीम के साथ ईद की नमाज के ठीक बाद ही जदयू नेता मास्टर मुजाहिद आलम के पैतृक गांव कैरीबीरपुर पहुंच कर उन्हें ईद की मुबारकबाद पेश की. करीब एक घंटे तक मास्टर मुजाहिद आलम के घर वे रुके. मास्टर मुजाहिद आलम सीमांचल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुराने एवं भरोसेमंद नेता माने जाते हैं. जमीनी स्तर काफी मजबूत पकड़ रखते हैं. इनके बारे में एक कहावत है कि चुनाव हारने के बावजूद कभी घर नहीं बैठते हैं. अठारह घंटे फील्ड में रहते हैं. दो बार विधायक रहकर बीते वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए कैंडिडेट के तौर पर किशनगंज संसदीय सीट से मास्टर मुजाहिद आलम चुनाव लड़े एवं कांग्रेस सांसद को कड़ी टक्कर दी और करीब 59 हजार वोटों से हार गये. सीमांचल में जदयू के बड़े चेहरों में से टॉप पर माने जाते हैं. मास्टर मुजाहिद के आग्रह पर सीएम कई बड़े सौगात किशनगंज को दे चुके है. यही कारण है कि नीतीश कुमार मास्टर मुजाहिद आलम को अपने काफी भरोसेमंद मानते है. प्रशांत किशोर से जब मुलाकात के मायने पुछा गया तो पहले उन्होंने कहा कि ईद की मुबारकबाद देने ही आये थे लेकिन बार बार पुछने पर ईशारों इशारों में कहा मास्टर मुजाहिद आलम अपनी मेहनत की बदौलत खुद एक ब्रांड बने हुए है. अवाम में काफी लोकप्रिय है. जन सुराज ऐसे हीरों की कद्र करता है जो समाज एवं क्षेत्र की तरक्की के लिए जमीनी सतह पर लोगों से हमेशा जुड़े रहे. टीम में शामिल कोर कमेटी के सदस्यों ने दबी जुबान में कहा कि डेढ़ साल से इस दिन का इंत्जार हम लोग कर रहे थे कि दोनों नेताओं की मुलाकात हो जाए लेकिन मास्टर मुजाहिद आलम हमेशा टाल मटोल कर रहे थे. आज बड़ी मुश्किल से ईद के बहाने मुलाकात सम्भव हो पाई है. वहीं अचानक प्रशांत किशोर के दौरे से सीमांचल में राजनितिक सरगर्मी काफी बढ़ गई है. राजद के खेमा सहित जदयू में खलबली मची हुई है. उधर पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने कहा कि प्रशांत कि़शोर की टीम काफी लम्बे समय से लोकसभा चुनाव से पहले से ही मिलने आग्रह कर रही थी. मैं कभी हामी नहीं भरी. आज ईद की नमाज पढ़ कर जैसे ही ईदगाह से निकले तो फोन आया और मना नहीं कर पाए. घर पर आने वाले मेहमान होते है. आज मेरे घर ईद मिलन समारोह भी है जो भी आए उनका स्वागत है. इसके राजनितिक मायने नहीं निकाले जाने चाहिए. मौके पर मौजूद भारी संख्यां मास्टर मुजाहिद के समर्थकों ने प्रशांत किशोर की मौजूदगी में कहा कि वक्फ बिल पर अगर सदन में नीतीश कुमार के सांसद लोकसभा और राज्यसभा में बिल का समर्थन करते हैं तो हम लोग हर हाल में मास्टर मुजाहिद आलम को जदयू से तीन तलाक करा लेंगे. आगे मिल बैठकर निर्णय लेंगे. सभी ने सड़क पर प्रशांत किशोर से बिल के विरोध में सड़क पर आंदोलन करने की मांग की, प्रशांत किशोर ने कहा कि हम बिल के विरोध में खुल कर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel