किशनगंज.
शहर के हलीम चौक स्थित लोजपा (राम विलास) कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में लोजपा में शामिल होने वाले पार्टी नेता परशुराम चौहान को पिछड़ा व अति पिछड़ा प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष एवं दिलनवाज अहमद को प्रदेश युवा सचिव मनोनीत किया गया है, जिनका मंगलवार को अभिनंदन किया गया. इस दौरान दोनों नेताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान और प्रदेश अध्यक्ष सहित प्रदेश नेताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पार्टी ने जो उन्हें जिम्मेवारी सौंपी है उसका वह ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करेंगे. इस दौरान लोजपा(आर) के प्रदेश महासचिव मो कलीमुद्दीन ने कहा कि दोनों नेताओं के पार्टी में शामिल होने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी और राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के विजन को हललोग मजबूती से आगे ले जायेंगे. उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन काफी मजबूत स्थिति में है. जिले की चारों विधानसभा सीटों पर एनडीए गंठबंधन के उम्मीदवारों की भारी मतों से जीत होगी. इस दौरान दोनों नेताओं के पार्टी में शामिल होने व मनोनयन पत्र प्रदेश महासचिव मो कलीमुद्दीन, जिलाध्यक्ष हबीबुर्रहमान, डेविड गोस्वामी, दिनानाथ कुमार, बाबुल कुलकर्णी, राम कुमार राय, सुजीत कुमार, राजेश पोद्दार, नूर मोहम्मद, सुजय दास, शमशाद आलम, नजरुल इस्लाम, पजीरुद्दीन, शहजाद आलम, राकेश कुमार, तनवीर आलम, फकरे आलम सहित अन्य पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

