ठाकुरगंज. सबकी योजना सबका विकास अभियान के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए सहभागी पंचायत विकास योजना तैयार किये जाने एवम ई ग्राम स्वराज पोर्टल में डाटा प्रविष्टि किये जाने को ले प्रखंड प्रमुख नूर जमाल अंसारी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक सोमवार को आयोजित की गई. बैठक के दौरान बीडीओ अहमर अब्दाली ने कहा कि सबकी योजना, सबका विकास अभियान के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए पंचायत विकास योजना तैयार करने के लिए पंचायत समितियों की बैठकें आयोजित की गई. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में विकास योजनाएं तैयार करना और समावेशी विकास को बढ़ावा देना है. बैठक के दौरान पंचायत समिति सदस्यों व जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए योजना का चयन किया गया. इसके साथ ही कृषि, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, बाल विवाह, संस्थागत प्रसव, पीएम आवास (ग्रामीण) सर्वे आदि मुद्दे पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. बैठक में आंगनवाड़ी, शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा, आपूर्ति, आवास योजना, नलजल सहित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं पर समीक्षा के साथ चर्चा की गयी. पूर्व योजना की सम्पुष्टि के साथ लगभग कई अन्य विकास कार्य योजना का प्रस्ताव पास किया. इस मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अजीत कुमार, मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुशील कुमार सिद्धू, प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी अद्वितीय राय, उप प्रमुख मो नूर, प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य व अन्य जनप्रतिनिधि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

