11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम में जिला स्तर पर बाल विवाह रोकथाम के लिए आवश्यक रणनीति पर सर्व सहमति से चर्चा की गई.

किशनगंज शहर के सम्राट अशोक भवन में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत एक सौ दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम हेतु जिले सभी माध्यमिक अथवा उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य के साथ अनुमंडल पदाधिकारी सह बाल विवाह प्रतिषेध पदाधिकारी अनिकेत कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत हुई. बैठक में जिले से बाल कल्याण समिति, बाल संरक्षण इकाई के सदस्य, महिला एवं बाल विकास निगम के समन्वयक, राहत संस्था के सचिव डॉ फरजाना बेगम, जन निर्माण केन्द्र के जिला समन्वयक मुजाहिद आलम सहित अन्य उपस्थित थे. बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत एक सौ दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला प्रशासन के साथ मिलकर जन निर्माण केंद्र भागीदारी अहम रही. इस कार्यक्रम में जिला स्तर पर बाल विवाह रोकथाम के लिए आवश्यक रणनीति पर सर्व सहमति से चर्चा की गई. समाज में बाल विवाह जैसे जघन्य अपराध को रोकने की दिशा रचनात्मक पहल पर विशेष बल दिया गया. अनुमंडल पदाधिकारी सह बाल विवाह प्रतिषेध पदाधिकारी अनिकेत कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सभी स्कूल में साप्ताहिक रूप बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के बातें में विस्तार से जानकारियां दिया जाना है. बाल कल्याण समिति के सुचारू से क्रियान्वयन पर विशेष रूप से चर्चा किया गया. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस, ग्राम पंचायतों और शिक्षकों के साथ मिलकर हमने जमीन पर जो किया है, उससे आए बदलाव और नतीजे देखे जा सकते है. बच्चे समाज के सबसे संवेदनशील अंग हैं और हमें ये याद रखना चाहिए कि ट्रैफिकिंग के पीड़ित बच्चों को मुक्त कराना सिर्फ पहला कदम है. अगर हमें गरीबी, बाल मजदूरी और बाल विवाह के दुष्चक्र को तोड़ना है तो इसके लिए पुनर्वास, बच्चों का वापस स्कूलों में दाखिला और कल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर आर्थिक दृष्टि से संवेदनशील परिवारों की सहायता आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel