किशनगंज सदर थाना की पुलिस ने बुधवार की रात धर्मपुर रोड में 20 लीटर विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. किशनगंज पुलिस के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया की पकड़ा गया व्यक्ति नूर मोहम्मद बंगाल से स्कूटी से शहर में प्रवेश कर रहा था. स्कूटी सवार को रुकवा कर जांच करने पर विदेशी शराब बरामद होने के बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया. कार्रवाई में अवर निरीक्षक धीरज कुमार, अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

