पहाड़कट्टा शनिवार दोपहर करीब दो बजे तालाब में डूबने से एक डेढ़ वर्षीय बालक की मौत हो गयी. बालक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के पनासी पंचायत स्थित वार्ड संख्या-2 के गौरदिघी गांव के गौरदिघी आदिवासी टोला के अशोक तिवारी के पुत्र शिवा तिवारी के रूप में है. स्थानीय सरपंच मो गुलाम खालिद घटना एवं अंचल कार्यालय से राजस्व कर्मचारी मो इदरीश मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों से घटना की जानकारी ली. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि अशोक तिवारी के घर से तालाब महज 15 मीटर की दूरी पर है. दोपहर के समय डेढ़ वर्षीय शिवा तिवारी खेलते-खेलते तालाब में चला गया और डूबकर लापता हो गया. जब परिजनों द्वारा खोजबिन की गई तो गांव के कुछ बच्चों ने तालाब की ओर जाने की बात कही. ग्रामीणों और परिजनों ने तालाब में खोजबीन शुरू की तो बालक को मृत अवस्था में पाया. इधर घटना की खबर क्षेत्र में जंगल में लगी आग की तरह फैल गयी. देखते ही देखते घटना स्थल में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटने लगी. वहीं मृतक बालक की मां फूल कुमारी सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

