11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व विधायक ने सहायक निदेशक व कनीय अभियंता के साथ किया स्थलीय निरीक्षण

विभागीय सचिव के निर्देश पर पदाधिकारियों ने स्थल निरीक्षण कर जायज़ा लिया

किशनगंज कोचाधामन प्रखंड के डेरामारी मोजाबारी में वक्फ विकास योजनान्तर्गत 4.70 करोड़ की लागत से निर्मित मार्केटिंग कांप्लेक्स एवं किशनगंज बहादुरगंज मुख्य सड़क के बीच नाला निर्माण एवं पेवर ब्लाक निर्माण हेतु पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने सहायक निदेशक सह जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सुमीत कुमार के साथ निरीक्षण किया. इस दौरान कनीय अभियंता भवन निर्माण निगम सुरज शर्मा, प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी एवं अंजुमन इस्लामिया किशनगंज वक्फ नंबर 1257 शफीकुर रहमान भी उपस्थित थे. मालूम हो कि दो दिन पूर्व ही पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव मो सोहैल को पत्र भेजकर नाला निर्माण एवं पेवर ब्लाक निर्माण की मांग की थी. विभागीय सचिव के निर्देश पर पदाधिकारियों ने स्थल निरीक्षण कर जायज़ा लिया. जल्द ही बिहार राज्य भवन निर्माण निगम द्वारा इस संबंध में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को डीपीआर समर्पित किया जायेगा. विभागीय स्वीकृति उपरांत कार्य प्रारंभ किया जायेगा. पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने बताया कि आने वाले दिनों में ये जगह शिक्षा एवं मार्केटिंग का हब बनेगा. यह क्षेत्र में विकास को नयी गति देगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel