ठाकुरगंज. ठाकुरगंज में नवनिर्मित पवार ग्रिड का मंगलवार को शुभारंभ हुआ. मौके पर अधीक्षण अभियंता (संचरण) दिनेश कुमार, कार्यपालक अभियंता तंजीर आलम,सहायक कार्यपालक अभियंता सर्वेश रंजन,अधीक्षण अभियंता (सप्लाई) विकास चंद्र, कार्यपालक अभियंता प्रभात कुमार,श्यामा पावर लिमिटेड के उपप्रबंधक अमलेन्दु पाल, प्रोजेक्ट मैनेजर के अलावे अधिकारी उपस्थित थे. उद्घाटन के दौरान अधीक्षण अभियंता दिनेश कुमार ने बताया कि नवनिर्मित पावरग्रिड का ट्रायल लेकर विगत शनिवार को आरंभ किया गया था. उसके बाद उपकरणों के चार्ज करने व कुछ तकनीकी खामियों को दूर करके मंगलवार को फुल फेज में पावरग्रिड उपकेंद्र का शुभारंभ किया गया है. ठाकुरगंज व चुरली में आपूर्ति आरंभ कर दी गई है।अन्य स्थानों पर सप्लाई के अधिकारियों के दिशा-निर्देश अनुसार सप्लाई आरंभ की जाएगी. उन्होंने बताया कि बिजली आपूर्ति के क्षेत्र में ठाकुरगंज को आत्मनिर्भर बनने का सौगात मिला है. जिससे रोजगार के अवसरों में भी बढ़ोतरी होगी. पॉवर ग्रिड के शुरू होने को एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए ठाकुरगंज के मुख्य पार्षद सिकन्दर पटेल ने सूबे के मुखिया नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है