किशनगंज लोजपा (रामविलास) पार्टी की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में आगामी 21 सितंबर को पूर्णिया में केंद्रीय मंत्री सह लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान के कार्यक्रम को सफल बनाने एवं आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई. इस बाबत जानकारी देते हुए लोजपा (आर) छात्र प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि पूर्णिया में आज होने वाले केंद्रीय मंत्री सह लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में एनडीए गठबंधन की भारी मतों से सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि सीमांचल की सभी सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित है और विपक्ष का सूपड़ा साफ हो जाएगा. उन्होंने कहा कि किशनगंज से हजारों कार्यकर्ता कार्यक्रम में भाग लेने के लिए किशनगंज से पूर्णिया जाएंगे. बैठक में जिला संगठन प्रभारी विभूति भूषण पासवान, छात्र प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव अभिषेक कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष हबीबुर रहमान सहित अन्य लोग मौजूद रहे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

