24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुर्शीद आलम अररिया एआइएमआइएम के जिलाध्यक्ष मनोनीत

मुर्शीद आलम अररिया एआइएमआइएम के जिलाध्यक्ष मनोनीत

किशनगंज. बिहार विधानसभा के चुनावी साल में एआइएमआइएम पार्टी सीमांचल में संगठन को मजबूत करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसी कड़ी में रविवार को शहर के सिंघिया स्थित पार्टी कार्यालय में एआइएमआइएम बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरुल ईमान ने सीमांचल के अररिया से कद्दावर नेता मुर्शिद आलम को अररिया जिले का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया और उन्हें मनोनयन का पत्र सौंपा. अररिया जिले के जोकीहाट के मुर्शिद आलम को अररिया का जिलाध्यक्ष मनोनीत कर पार्टी ने बड़ा दाव खेला है. प्रदेश अध्यक्ष श्री ईमान ने पूर्व सांसद स्व मो तस्लीमुद्दीन के पुत्र व राजद विधायक शाहनवाज आलम पर निशाना साधते हुए कहा कि वह एआइएमआइएम के टिकट पर चुनाव जीतकर राजद में शामिल हुए और जोकीहाट की जनता को धोखा देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि अब अररिया में ईट से ईंट बजेगा और जो भी रास्ते का कांटा होगा उसका सफाया जनता करेगी. श्री इमान ने कहा कि सीमांचल गांधी के पुत्र शाहनवाज ने अपने पिता के सिद्धांत से अलग हटकर काम किया है इसका बदला जोकीहाट विधानसभा की जनता इसबार जरूर लेगी. उन्होंने कहा कि सीमांचल के लिए उनकी लड़ाई जारी रहेगी. वहीं प्रदेश अध्यक्ष श्री इमान ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनावों में इस बार पार्टी बहुत सारी सीटों पर जीत हासिल करेगी. एआइएमआइएम के नवनिर्वाचित अररिया जिला अध्यक्ष मुर्शिद आलम ने कहा कि पार्टी ने जो उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उसपर खड़ा उतरने का भरपूर प्रयास कर संगठन को मजबूत किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पार्टी के सिंबल पर चुनाव जीतकर पार्टी और विधानसभा की जनता से धोखा करने वाले विधायकों को जानत सबक सिखाएगी और उनकी जमानत तक जब्त हो जाएगी. इस दौरान प्रदेश कोषाध्यक्ष इसहाक आलम, जिलाध्यक्ष रहिमुद्दिन उर्फ हैबर बाबा, मो इश्तियाक, गुलाम मुकतदा, नसीम अख्तर सहित बड़ी संख्या में पार्टी नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel