गलगलिया मंगलवार को सीमांत मुख्यालय सिलीगुड़ी स्थित तीस्ता परेड मैदान में 25 नवम्बर से 28 नवम्बर वंदन सक्सेना, महानिरीक्षक सीमान्त सिलीगुड़ी के द्वारा किया गया. इस अवसर पर सभी वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति, विभिन्न संगठनों से आए प्रतिनिधि, बल कर्मी तथा मीडिया कर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित थे. मुख्य अतिथि के द्वारा प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए भाग लेने वाली टीम के खिलाड़ियों को शुभकामना दी. उद्घाटन समारोह के उपरांत डॉग शो का आयोजन किया गया. जिसमें स्वान तथा उनके परिचरकों के द्वारा विभिन्न प्रस्तुति दी गई मुख्यतः स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित स्वान के द्वारा संदेश, सीपीआर की विधि का लाइव प्रदर्शन, योग प्रदर्शन, बुलेट मोटरसाइकिल पर ध्वज के साथ स्वान एवं परिचारक का अद्भुत समन्वय तथा विभिन्न कौशल-आधारित प्रस्तुतियां दर्शकों के समक्ष अत्यंत प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत की गईं. इन प्रस्तुतियों ने न केवल दर्शकों का मन मोह लिया बल्कि, बल के उच्च प्रशिक्षित स्वनों की उत्कृष्ट दक्षता का भी परिचय दिया. इसके पश्चात सशस्त्र सीमा बल के पाइप्स एवं ड्रम्स बैंड द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत मधुर धुनों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई. बैंड की तालबद्ध धुनों ने पूरे वातावरण को ऊर्जा, उत्साह और गौरव की भावना से सराबोर कर दिया. कार्यक्रम के अंतिम चरण में जिम्नास्टिक एवं जीवन-कला का विशेष प्रदर्शन आयोजित किया गया. इस प्रस्तुति में सिकंदर सैयद एवं उनकी टीम के द्वारा अद्वितीय, रोमांचकारी एवं साहसपूर्ण कारनामों का प्रदर्शन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

