किशनगंज कांग्रेस सांसद डॉ मो जावेद आजाद ने केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री को किशनगंज लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत दिघलबैंक और टेढ़ागाछ प्रखंड एवं पूर्णिया जिला के अमौर, बैसा, डगरूआ और बायसी प्रखंड में प्रधानमंत्री जन विकास योजना अंतर्गत डॉ एपीजे अब्दुल कलाम आवासीय विज्ञान विद्यालय के निर्माण कराने के संबंध में पत्र लिखा है. सांसद ने पत्र में लिखा है कि लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत किशनगंज और पूर्णिया जिला के सुदूर प्रखंडों में शैक्षणिक सुविधाओं की सख्त आवश्यकता है. गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक संस्थाओं की कमी के कारण जिला मुख्यालय से काफी दूर इन क्षेत्रों में बच्चों के भविष्य निर्माण और इन्हें देश की मुख्यधारा में लाने की प्रयास सम्मानजनक रूप से सफल नहीं हो पा रहा है. यहां शैक्षणिक संस्थानों और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए वर्तमान में इन दोनों जिलों के कुछ ही प्रखंडों में डॉ० एपीजे अब्दुल कलाम आवासीय विज्ञान विद्यालय आवंटित हुई है, किंतु उन प्रखंडों का समावेशन नहीं किया गया जहां इस विद्यालय की बेहद आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि जिला के दिघलबैंक और टेढ़ागाछ एवं पूर्णिया जिला के अमौर, वैसा, डगरुआ एवं बायसी में भी प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजनान्तर्गत डॉ एपीजे अब्दुल कलाम आवासीय विज्ञान विद्यालय के निर्माण कराने की आवश्यकता पर बल दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है