किशनगंज. शहर के खगड़ा से तीन बच्चे की मां के प्रेमी के साथ फरार होने का मामला गुरुवार को प्रकाश में आया है. मामले में पीड़ित पति ने गुरुवार को सदर थाने में आवेदन दिया है. उसकी शादी नौ वर्ष पूर्व ठाकुरगंज थाना क्षेत्र की हुई थी. शादी के बाद तीन बच्चे भी हुए. बुधवार को महिला अचानक एक युवक के साथ फरार हो गई. आवेदन के अनुसार पीड़ित पति को किसी अनहोनी की आशंका सता रही है. इधर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है