13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में श्रद्धालुओं ने विभिन्न मंदिरों में की मां मनसा की पूजा

मंदिरों में की मां मनसा की पूजा

प्रतिनिधि, किशनगंज सर्पों की देवी मां मनसा की पूजा पूरे जिले में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ हो रही है. जिले के शहरी और ग्रामीण लोगों के लिए मां मनसा की पूजा बेहद महत्व रखता है. इसलिए यह पूजा विधिविधान व धूमधाम से लोग करते हैं. शहर के नेपालगढ़ कॉलोनी में दर्जनों जगह पर पूरे नियम निष्ठा और विधि विधान से मनसा माता की पूजा अर्चना की जा रही है. इस साल मां मनसा पूजा शनिवार को प्रारंभ हुई. श्रद्धालु दिन भर निर्जल उपवास रखकर मां मनसा की आराधना की. श्रद्धालु मां मनसा को फल, धान का लावा, पुआ, दूध व फूल आदि चढ़ाकर पूजा अर्चना करेंगे. पूजा के बाद प्रसाद वितरण किया गया. आषाढ़ माह से ही श्रद्धालु इसकी शुरुआत में जुट जाते हैं. श्रद्धालु कुमार विशाल उर्फ डब्बा भाई ने बताया कि माता मनसा की पूजा की तैयारी कुछ माह पूर्व से ही शुरू कर दी जाती है. एक माह पूर्व से पाठ की शुरुआत होती है और आज रविवार 18 अगस्त को इसका समापन होगा. नेपाल गढ़ कॉलोनी में पिछले पांच दशक से पूजा अर्चना की जा रही है. भाजपा नेता शंकर दास, माणिक पाल, संतोष दास, राम मिस्त्री, जयदेव साह, राकेश धर, बबलू बैरागी, ममता साहा, सौरव साहा, लखन गोस्वामी इत्यादि के घरों में मूर्ति स्थापित कर धूमधाम से पूजा का आयोजन होता है. सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें