पुलिस ने भैंसुर व सास को पूछताछ के लिए हिरासत में
प्रतिनिधि, किशनगंजसदर थाना अंतर्गत पिछला पंचायत में मक्के की खेत में संदिग्ध परिस्थिति में महिला का शव खेत में गड़ा मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतिका की पहचान सूरजपुर के मोहम्मदपुर उत्तर टोला वार्ड पांच निवासी 21 वर्षीय नूरी बेगम के रूप में की गयी है. मृतिका के पिता बंगाल के चाकूलिया निवासी फकीरोद्दिन ने 24 मार्च को सदर थाना में अपनी पुत्री के गुमशुदगी का आवेदन दिया था. पुलिस मामले में मृतिका के भैसुर रागिब और सास को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. बताया जाता है कि मेरी पुत्री 23 मार्च से लापता थी. बुधवार को मक्के की खेत में उनकी बेटी नूरी बेगम की लाश मिली. सूचना मिलने पर सदर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. प्रथमद्रष्टया महिला की हत्या कर शव को खेत में दफनाए जाने का मामला सामने आ रहा है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. दरअसल कुछ ग्रामीण बुधवार को जब खेत में काम करने गए तो खेत में शव गड़ा हुआ देखा. महिला का शव देखते ही गांव वाले हैरान हो गए. घटना स्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जुटने लगी. घटना की सूचना सदर पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को मिट्टी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल पहुंचाया गया. 23 मार्च से थी लापताबीते 23 मार्च से अपने ससुराल से लापता थी. महिला की शादी दो वर्ष पूर्व पिछला पंचायत के मोहम्मदपुर सूरजापुर निवासी मोहम्मद से हुई थी और वह एक बच्ची की मां थी. मृतिका का पति उड़ीसा में मजदूरी करता है. मृतिका के पिता ने 23 मार्च को अपनी पुत्री के गुमशुदगी का आवेदन सदर थाने में आवेदन दिया था. मृतिका का मायका पश्चिम बंगाल के चाकूलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर में है.
क्या कहा पिता
मृतिका के पिता फकीरोद्दिन ने बताया कि बेटी की हत्या कर शव को जमीन में दफना दिया गया है. मुझे इंसाफ चाहिए. दोषियों को सजा मिलें.
क्या कहा एसडीओपी
एसडीपीओ वन गौतम कुमार ने बताया कि मक्के के खेत में दफनाया गया महिला का शव बरामद किया गया है. शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. फिलहाल दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है