कोचाधामन. प्रखंड में योजनाओं का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन के लिए प्रखंड बीस सूत्री कमेटी नजर रखेगी. प्रखंड बीससूत्री अध्यक्ष दानिश इकबाल ने कहा कि जितनी भी योजनाएं प्रखंड में चल रही है, उसका लाभ प्रखंड के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इस पर हम सभी को पैनी नजर रखनी होगी. साथ ही बैठक में लिए गए प्रस्ताव पर अमल करना होगा. प्रस्ताव पर शीघ्र काम किया गया या नहीं उस पर भी सभी सदस्यों को ध्यान रखना होगा. प्रखंड में गरीबी उन्मूलन, श्रमिक कल्याण, शुद्ध पेय जल, महिला और बाल कल्याण जैसी योजनाओं के सुचारु रूप से संचालन के लिए प्रत्येक माह समिति के बैठक का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मनरेगा के विभिन्न योजनाओं में गड़बड़ी की शिकायत मिल रही है. इस पर भी बीससूत्री कमेटी जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करेंगे. प्रखंड बीससूत्री अध्यक्ष दानिश इकबाल ने कहा कि बहुत जल्द एक बैठक कर इस दिशा में रणनीति बनाई जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

