किशनगंज. टीकाकरण के महत्व को समझाने और जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष बैठक आयोजित की गई. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ए रहमान की अध्यक्षता में हुई बैठक में बीएचएम बसंत कुमार, बीसीएम राकेश कुमार, एएनएम, आशा फैसिलिटेटर, यूनिसेफ के बीएमसी एजाज अहमद अंसारी समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे. बैठक में टीकाकरण की महत्ता के साथ-साथ संस्थागत प्रसव, गैर-संचारी रोग और अन्य स्वास्थ्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई. बैठक के दौरान उपस्थित अभिभावकों ने टीकाकरण के महत्व को समझा और अपने बच्चों का टीकाकरण समय पर कराने की प्रतिबद्धता जताई. इस जागरूकता अभियान से स्पष्ट हुआ कि सही जानकारी और मार्गदर्शन से किसी भी प्रकार की भ्रांतियों को दूर किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

