कोचाधामन प्रखंड के मजगामा पंचायत के मदरसा हिफजुल एकायदुल हक्का कन्हैयाबाड़ी में चल रहे मदरसा प्रबंध समिति विवाद पर विराम लग गया है. बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड पटना के द्वारा मदरसा प्रबंध समिति गठन को मंजूरी दी गई है. बोर्ड के द्वारा प्रपत्र जारी कर इसकी सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी किशनगंज, मदरसा हिफजुल एकायदुल हक्का कन्हैयाबाड़ी के हेड मौलवी एवं मदरसा के नए प्रबंध समिति को दिया गया है. बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड पटना के द्वारा जारी पत्र के अनुसार मजगामा पंचायत के मदरसा हिफजुल एकायदुल हक्का कन्हैयाबाड़ी के नए प्रबंध समिति के सचिव के रूप में मुश्ताक अहमद, अध्यक्ष मौ सज्जाद आलम,सदस्यों में कलीम उद्दीन, गुलाम मुस्तफा, रिजवान आलम, इकबाल आलम, मदरसा के हेड मौलवी मोहसिन अनवर, मदरसा के शिक्षक सहाब आलम शामिल है. नव गठित कमेटी के सचिव मुश्ताक अहमद ने कहा कि मिली जिम्मेदारी का निष्ठापूर्वक निर्वहन करुंगा. मदरसा में बेहतर शिक्षा व्यवस्था व अन्य कार्य को लेकर काम किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

