पोठिया. पोठिया थाना की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. एक पिकअप वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप जब्त की गयी है. प्रतिबंधित विदेशी शराब के साथ पश्चिम बंगाल के एक तस्कर को भी गिरफ्तार लिया गया. जबकि पिकअप वाहन के चालक पुलिस को देखकर वाहन छोड़कर भागने में सफल रहा. वाहन में मौजूद शराब तस्कर को बुधवार को जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार सुरजीत मल्लिक (30 वर्ष) पिता गोपाल मल्लिक साकिन प्रधाननगर,सिलीगुड़ी,पश्चिम बंगाल का रहने वाला बताया जा रहा है. जो एक पिकअप वाहन निबंधन संख्या डब्ल्यू बी-73 ई 2781 पर 295.92 लीटर विदेशी शराब को लाद कर सोनापुर से तैयबपुर के रास्ते अररिया जिले के फूलपरास ले जाने की फिराक में था. फुलपरास में प्रतिबंधित शराब को महंगे दामों पर होली में बेचने की योजना थी. लेकिन पुलिस ने पोठिया थाना क्षेत्र के झीनाखोर एवं तैयबपुर के बीच वाहन के साथ तस्कर को बड़ी मशक्कत से धर दबोचा. जप्त पिकअप वाहन से पुलिस ने आधे दर्जन फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद किए है. आरोपित ने पूछताछ में बताया कि पश्चिम बंगाल से शराब को पिकअप वाहन में लादकर बिहार में प्रवेश करते ही दूसरे नंबर प्लेट को लगा दिया करते थे. जैसे-जैसे बिहार के थाना की सीमा को पार करते वैसे-वैसे नंबर प्लेट को बदल दिया करते थे. जिससें यदि पुलिस को सूचना भी मिलती तो वाहन का नंबर अलग होता और संघन जांच नहीं हो पाती. लेकिन एसडीपीओ-टू मंगलेश कुमार एवं थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अंजय अमन के अथक प्रयास के बाद शराब के बड़ी खेप एवं तस्कर को गिरफ्तार किया जा सका है. फरार चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इस अभियान में एसडीपीओ मंगलेश कुमार, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अंजय अमन,पीएसआई प्रदीप कुमार,सुजीत कुमार,अखिलेश कुमार,विकास कुमार,सलेंद्र कुमार सहित सशस्त्र-बल मौजूद थे.
कहते हैं एसडीपीओ
ठाकुरगंज एसडीपीओ-टू मंगलेश कुमार ने कहा कि होली पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए शराब के धंधे से जुड़े लोगों पर नकेल कसी जा रही है. गुप्त सूचना पर बंगाल से बिहार में प्रवेश कर रहे एक वाहन और एक तस्कर को विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया है. विधिवत कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

