पहाड़कट्टा पोठिया प्रखंड के पशु चिकित्सा व पशु विज्ञान महाविद्यालय अर्राबाड़ी ने गुरुवार को कोल्था पंचायत के पुराना कटहलडांगी गांव में बांझपन निवारण शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर के आयोजक डॉ अभिषेक कुमार ने बताया कि शिविर का आयोजन निदेशालय प्रसार शिक्षा बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पटना के निर्देशानुसार महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ चंद्रहास के दिशा-निर्देश में किया गया. इस अवसर पर वैज्ञानिकों ने पशुओं में होने वाले बांझपन की समस्या एवं उसके समाधान के बारे में विस्तार से चर्चा की. डॉ राजू देवरी ने बताया कि पशुओं में मुख्य रूप से खनिज मिश्रण की कमी व सही समय पर कृत्रिम गर्भाधान नहीं करने पर पशु गर्भधारण नहीं कर पाते है. इसके कारण पशुपालकों को आर्थिक नुकसान होता है. डॉ अभिषेक कुमार ने बताया कि पशु कल्याण सह बांझपन निवारण शिविर में 89 पशुपालकों के 242 छोटे-बड़े पशुओं में बांझपन से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु परामर्श व उपचार दिया गया साथ ही साथ निदान से संबंधित दवाइयों तथा खनिज तत्वों, कृमिनाशक दवाइयों का निःशुल्क वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

