20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कलश यात्रा हरिनाम संकीर्तन का हुआ शुभारंभ

कलश यात्रा हरिनाम संकीर्तन का हुआ शुभारंभ

टेढ़ागाछ. प्रखंड की डाकपोखर पंचायत के वार्ड नं 06 के उत्तर टोला डाकपोखर में आयोजित श्रीश्री 108 अखंड हरिनाम संकिर्तन को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें स्थानीय पंचायत समिति सदस्य निखिल चंद्र दास, भाजपा प्रवक्ता लखनलाल पंडित,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष देव मोहन सिंह व शिक्षक अशोक कुमार दास, समाजसेवी शाह आलम, प्रेम कुमार दास, भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रवि कुमार दास ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा 60 घंटे का अखंड हरिनाम संकिर्तन का आयोजन किया जा रहा है. जिसको लेकर मंगलवार को भव्य कलश सह शोभायात्रा निकाली गई. सैकड़ों की संख्या में महिलाओं व कन्याओं ने माथे पर कलश लेकर सुहिया चौक के समीप गोरिया नदी से कलश में पवित्र जल भरा. गाजे बाजे के साथ निकाले गए कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने लगभग 15 किलोमीटर की पैदल यात्रा की. कलश यात्रा के समापन के साथ ही डाकपोखर उत्तर टोला में अखंड हरिनाम संकिर्तन का जाप शुरू हो गया. कलश सह शोभायात्रा में प्रमुख उजाला परवीन प्रतिनिधि तोसीफ आलम, स्थानीय पंचायत समिति सदस्य निखिल चंद्र दास, शिक्षक अशोक कुमार दास, धीरज दास, समाजसेवी शाह आलम, भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रवि कुमार दास,ब्रह्मदेव, प्रेम कुमार दास, वार्ड सदस्य, ओम प्रकाश, मनोज कुमार, श्याम कुमार,अजय कुमार, असारु लाल,भागवत, कुमोद कुमार, चन्द्र मोहन सिंह,ओम प्रकाश सिंह,जगदीश सिंह,असर लाल सिंह,श्याम लाल सिंह, बिक्रम सिंह,तारकेश्वर सिंह,गौतम लाल सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व श्रद्धालु गण शामिल थे. डाकपोखर उत्तर टोला में अखंड हरिनाम संकिर्तन के शुभारंभ के साथ ही क्षेत्र का माहौल पूरी तरह से भक्तिमय हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel