कोचाधामन प्रखंड के बिशनपुर मंडी स्थित ग्राम पंचायत कार्यालय बिशनपुर में शुक्रवार को कबीर अंत्येष्टि योजना के अंतर्गत दर्जनों लाभुकों को स्थानीय मुखिया पिंटू चौधरी तीन – तीन हजार रुपए का चेक वितरण किया. मुखिया पिंटू चौधरी कहा कि मेरे प्रयास रहता है कि लाभुकों को योजनाओं का लाभ ससमय मिले.उन्होंने कहा कि विगत तीन वर्षों में पंचायत के छुटे हुए सैकड़ों लोगों को वृद्धा पेंशन योजना लाभ मेरे द्वारा दिलवाने का काम किया गया है. इस मौके पर उप मुखिया सोहराब आलम, वार्ड सदस्य शहंशाह अंसारी, महेश कुमार राम, लाल बाबू दास, अवसर आलम, स्वच्छता पर्यवेक्षक प्रफुल्ल झा, राहत आलम समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

