20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में जदयू प्रारंभिक सदस्यता अभियान 26 दिसंबर से शुरू

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रारंभिक सदस्यता अभियान को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन रविवार को ठाकुरगंज में किया गया

ठाकुरगंज जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रारंभिक सदस्यता अभियान को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन रविवार को ठाकुरगंज में किया गया. जदयू जिला उपाध्यक्ष अहमद हुसैन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आगामी सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा की गई तथा संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की रणनीति तय की गई. इस दौरान जदयू जिला उपाध्यक्ष अहमद हुसैन ने बताया कि आगामी 26 दिसंबर को जिले में जदयू प्रारंभिक सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया जाएगा. इस अवसर पर जदयू राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा, बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह, स्थानीय जदयू विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ पार्टी नेता एवं जनप्रतिनिधि मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे. वहीं ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत सभी 21 ग्राम पंचायतों के साथ-साथ नगर पंचायत ठाकुरगंज एवं पौआखाली में व्यापक स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत कुल 35 हजार नए सदस्यों को जदयू से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए पंचायत स्तर से लेकर नगर स्तर तक कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. बैठक में सदस्यता अभियान को सफलतापूर्वक संचालित करने हेतु एक विशेष समिति का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष के रूप में अहमद हुसैन, उपाध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद सिंह, महासचिव मंसूर आलम, सचिव मनोज कुमार गिरि, कोषाध्यक्ष सिराजुद्दीन तथा संयुक्त सचिव के रूप में उमाकांत गोस्वामी, श्रीलाल राय, सुखशरण सिंह एवं संजय यादवेंदू को मनोनीत किया गया। वहीं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मो. फिरोज, अजय कुमार सिंह, मो. सईदुर्रहमान, मुकरन सिंह, भुरेन सिंह, विकास कुमार मंडल, निर्मल गणेश, हबीबुर्रहमान, निरंजन सिंह, मो आजाद, तहसीन रजा एवं रोबिन कुमार गणेश को शामिल किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel