15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रतिमा विसर्जन व जुलूस के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य

22 सितंबर से शुरू हो रहे दुर्गापूजा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी

पौआखाली 22 सितंबर से शुरू हो रहे दुर्गापूजा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. यह बैठक शनिवार को थानाध्यक्ष अंकित सिंह की अध्यक्षता में थाना परिसर में हुआ. पूजा समितियों से पूजा पंडालों में स्वच्छता, आगंतुकों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था, साथ ही पंडालों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वॉलिंटियरों की टीम गठित करने तथा सुरक्षा की दृष्टिकोण से और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी निर्देश दिया गया है. पूजा समितियों को जानकारी दी गई कि प्रतिमा विसर्जन जुलूस के लिए लाइसेंस प्राप्त करना अनिवार्य है. डीजे में अश्लील और फुहर गाने बजाने पर कार्रवाई निश्चित है. विसर्जन जुलूस प्रशासन के द्वारा चिन्हित किए गए मार्गों से ही होकर गुजरेगा. प्रशासन की ओर से सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की जाएगी. में मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि दिलीप दास, असलम आजाद उर्फ बबलू, कामरान खान, हनीफ आलम, मुखिया फुलेशावर सिंह, पूर्व पंसस प्रदीप सिन्हा, रियाज अहमद, समशुल हक, शम्स परवाज, सुधीर यादव, सचिन, विशाल, सोनू, राजा, रॉनी आदि मौजूद थें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel