10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रखंड कार्यान्वयन समिति की बैठक में उठे जनसरोकार के मुद्दे

प्रखंड मुख्यालय सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (20 सूत्री) की बैठक अध्यक्ष किसलय सिन्हा की अध्यक्षता में हुई

बहादुरगंज. प्रखंड मुख्यालय सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (20 सूत्री) की बैठक अध्यक्ष किसलय सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सदस्य सचिव व बीडीओ सुरेन्द्र तांती, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रिजवाना तबस्सुम, बीईओ रेणु कुमारी, राजस्व अधिकारी शमीम अख्तर, मनरेगा पीओ अलेन्दु कुमार, कमिटी के उपाध्यक्ष हरिहर पासवान, बंटी सिन्हा, मुजफ्फर हुसैन, डॉ नजीरुल, अनिल कुमार, पूसलाल सिंह, संजय सिंह, फिरोज आलम, मुमताज आलम, शमीम अख्तर आदि शामिल थे. बैठक के दौरान बीडीओ ने बीस सूत्री के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व मनोनीत सदस्यों को पौधा भेंट कर स्वागत किया. बैठक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर चिकित्सा सुविधा देने, सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को नियमित रूप से चलाने और नगर पंचायत व ग्रामीण इलाकों में सफाई व्यवस्था सुधारने, प्रखंड व अंचल सहित अन्य विभागों के पदाधिकारियों व कर्मियों को नियत समय से आने-जाने, प्रखंड अंतर्गत विद्यालयों में शिक्षकों की समय से उपस्थिति, मिड डे मील में भ्रष्टाचार, सीएचसी में डाॅक्टरों की कमी, आवास योजना में लूटखसोट, पंचायत में कचरा प्रबंधन, अंचल कार्यालय में दाखिल-खारिज सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. श्री सिन्हा ने कहा कि बैठक में गायब रहने वाले अधिकारियों पर उचित कार्रवाई भी किये जायेंगे. साथ ही बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को अगली बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने को कहा गया, ताकि विकास कार्य को गति प्रदान करने के साथ-साथ जनसमस्याओं का अविलंब समाधान करने में कठिनाई नहीं हो सके. वहीं बीडीओ सह सदस्य सचिव सुरेंद्र तांती ने प्रखंड में चल रहे विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए सदस्यों से योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए सहयोग की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel