14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्राइम मीटिंग : पुलिस अफसरों को लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का एसपी ने दिया निर्देश

पुलिस सभागार भवन में गुरुवार को क्राइम मीटिंग आयोजित की गयी. क्राइम मीटिंग में एसपी सागर कुमार ने थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि एसपी ने कहा कि चार जून को होने वाली काउंटिंग को लेकर भी मतगणना स्थल पर सुरक्षा के साथ क्षेत्र में सतर्कता बरती जानी है.

किशनगंज. पुलिस सभागार भवन में गुरुवार को क्राइम मीटिंग आयोजित की गयी. क्राइम मीटिंग में एसपी सागर कुमार ने थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि एसपी ने कहा कि चार जून को होने वाली काउंटिंग को लेकर भी मतगणना स्थल पर सुरक्षा के साथ क्षेत्र में सतर्कता बरती जानी है.

वहीं उन्होंने न्यायालय संबधी मामले का निपटारा समय पर करने का निर्देश देते हुए कहा कि समय पर निपटारा नहीं हुआ तो कार्रवाई के लिए तैयार रहेंगे. जिन थानों में कांड लंबित थे उनसे एसपी ने स्प्ष्ट कारण बताने को कहा कि आखिर कांड लंबित होने के मुख्य कारण क्या है. एसपी ने निर्देश देते हुए कहा कि वाहन चेकिंग में जिन थाने में चालान नहीं काटे जा रहे हैं. उन्हें दुरुस्त कर लें. अगर मशीन खराब है तो उन्हें भी दुरुस्त कर लें. वही सीमावर्ती थानों के थानाध्यक्ष विशेष रूप से सतर्कता बरतते हुए प्रत्येक दिन वाहन चेकिंग अभियान चलाए. शराब तस्करी पर अंकुश लगाए जाने को लेकर चेक पोस्टों में चेकिंग अभियान चलाया जाना है. समय से कांडों के निष्पादन, वारंटियों की गिरफ्तारी आदि का निर्देश दिया गया.

क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ गौतम कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी अदिति सिन्हा, सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार,एसपी के ओएसडी राजकिशोर, दिघलबैंक थानाध्यक्ष सुमेश कुमार,ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार,कोचाधामन थानाध्यक्ष राजा, गलगलिया थानाध्यक्ष राहुल कुमार,अरराबारी थानाध्यक्ष कुणाल कुमार, महिला थानाध्यक्ष विनीता कुमारी, पाठामारी थानाध्यक्ष आनंद कुमार आदि मौजूद थे.

पुलिसकर्मी बता अस्पताल कर्मी से साइबर ठगी का प्रयास

किशनगंज. अस्पताल कर्मी से फर्जी तरीके से कॉल कर साइबर अपराधी द्वारा रुपये ठगे जाने के प्रयास का मामला सामने आया है. अस्पताल कर्मी रईस आजम ने गुरुवार moj थाना में शिकायत किया है. कर्मी की सूझबूझ से साइबर बदमाशों को रकम ठगी में सफलता नहीं मिली.. स्वास्थ्य कर्मी ने पुलिस को बताया कि उन्हें एक कॉल आया. उन्होंने जैसे ही कॉल को रिसीव किया. कॉल करने वाले ने कड़े लफ़्ज़े में बात करते हुए अपने को पुलिस कर्मी बताया. इससे वे थोड़ा सहम गए. कॉल करने वाले ने यह कहा की आपके कितने बच्चे हैं. इसके बाद फोन करने वाले ने यह कहा कि आपके पुत्र ने किसी घटना को अंजाम दिया है. आपका पुत्र पुलिस हिरासत में है. इसके बाद उनसे फोन करने वाले ने रुपये की मांग की. कुछ देर बाद फोन कट हो गया. तभी उन्होंने अपने बेटे के नम्बर पर कॉल किया. बेटे ने बताया कि वो सुरक्षित है. इस प्रकार की कोई बात नहीं है. इसके बाद पीड़ित रईस आजम ने राहत की सांस ली. बेटे से बात करने के बाद उन्हे लग गया कि किसी ने फर्जी तरीके से कॉल किया होगा. 10 लोगों को किया गिरफ्तार: किशनगंज .उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा बुधवार की शाम शराब पीने व शराब बेचने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया. अभियान में अलग अलग स्थानों से दस लोगों को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. इसमें फरिंगोला से आठ लोगों को शराब के साथ पकड़ा गया. सभी एक ही वाहन में सवार थे. बंगाल की ओर से आ रहे थे. वही शराब पीने के आरोप में दो लोगों को पकड़ा गया. इसके अलावे गलगलिया चेक पोस्ट, रामपुर चेक पोस्ट व अन्य स्थानों में अभियान चलाया गया. कार्रवाई उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद के निर्देश पर की गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें