20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अचार संहिता के नियमों का शत-प्रतिशत पालन करने का निर्देश

चुनावी विगुल के साथ ही बुधवार को प्रखंड सभागार में विधानसभा स्तरीय सेक्टर की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी

बहादुरगंज चुनावी विगुल के साथ ही बुधवार को प्रखंड सभागार में विधानसभा स्तरीय सेक्टर की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. जहां निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार अपर समाहर्ता शिवशंकर पासवान ने आयोजित बैठक में चुनाव आचार संहिता का शत-प्रतिशत पालन कराने का निर्देश दिया. इससे पहले बैठक में मतदान केंद्रों तक जाकर विधि-व्यवस्था का जायजा लेने पर भी चर्चा की गयी. आसानीपूर्वक मतदान प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए सेक्टर पदाधिकारियों से नजरी नक्शा और बूथों तक पहुंचने का रूट चार्ट भी मंगाया. साथ ही वैसे बूथ जहां मतदान के दौरान किसी तरह के दबाब व मनमानी शिकायत की संभावना बनी रहती है, उसे भी चिन्हित करने का निर्देश सेक्टर के अधिकारी को दिया गया. बताते चलें कि बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र में कुल मिलाकर 356 बूथ है. जिसमें बहादुरगंज के 214, दिघलबैंक के चार पंचायतों के 30 एवं टेढ़ागाछ के 112 बूथ शामिल हैं. जिसे कुल 40 अलग-अलग सेक्टर में विभाजित किया गया है. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सरदार, अंचल पदाधिकारी आशीष कुमार, सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह, बहादुरगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार, टेढ़ागाछ के थानाध्यक्ष इजहार आलम, टेढ़ागाछ बीडीओ अजय कुमार, अंचल पदाधिकारी शशि कुमार सहित पुलिस-प्रशासन के कई अधिकारी एवम सेक्टर के कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel