किशनगंज. जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान और परिवार नियोजन दिवस का आयोजन किया गया. इस अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की आवश्यक जांच की गई, उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को चिह्नित किया गया और उन्हें विशेष देखभाल के लिए निर्देशित किया गया. इसके साथ ही, महिलाओं को परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी साधनों के प्रति जागरूक किया गया और बच्चों के बीच उचित अंतर रखने के फायदे समझाए गए.सदर अस्पताल उपाधीक्षक के द्वारा स्वयं कार्यक्रम का निरिक्षण किया गया. सिविल सर्जन डॉ मंजर आलम ने बताया कि मेगा अंतरा दिवस का प्रमुख उद्देश्य है परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों के प्रति लोगों को जागरूक करना. इसके तहत अस्थाई गर्भनिरोधक विधियों जैसे कंडोम, गर्भनिरोधक गोलियाँ, इमरजेंसी पिल्स, कॉपर-टी आदि के उपयोग को बढ़ावा दिया जाता है. परिवार नियोजन के इन अस्थाई साधनों के माध्यम से न केवल अवांछित गर्भधारण को रोका जा सकता है, बल्कि दंपतियों को अपने परिवार के आकार और बच्चों के बीच अंतराल को सही तरीके से निर्धारित करने में भी मदद मिलती है ,सिविल सर्जन ने बताया की मेगा अंतराल दिवस का आयोजन एक सराहनीय कदम है, जो न केवल दंपतियों को परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों के बारे में जानकारी प्रदान करता है, बल्कि उन्हें सही निर्णय लेने के लिए प्रेरित भी करता है. 21 मार्च को आयोजित यह दिवस अस्थाई गर्भनिरोधक साधनों के उपयोग को बढ़ावा देकर समाज में स्वास्थ्य और समृद्धि का संदेश फैलाएगा. परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता और सेवाओं की सुलभता से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है, जो देश के समग्र विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.जिले भर में कुल 150 से अधिक महिलाओं को अंतरा लगते हुए कई सुझाव दिए गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है