भाजपा के जिला उपाध्यक्ष ने किया नामांकन कहा, कार्यकर्ताओं को नहीं मिला सम्मान ठाकुरगंज. हाईस्कूल से एक साथ पढ़ाई करने वाले दो दोस्त इस बार चुनावी समर में आमने सामने होंगे. एक तरफ जदयू उम्मीदवार गोपाल अग्रवाल तो उनके सामने ताल ढोकेंगे भाजपा के बागी तरुण सिंह. दोनों ठाकुरगंज हाई स्कूल के छात्र रहे है. भाजपा के जिला उपाध्यक्ष वासुदेव सिंह उर्फ तरुण सिंह ठाकुरगंज विधानसभा से बागी होकर अपने दोस्त के खिलाफ ही ताल ढोक दी है.और निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरने का एलान कर दिया है. उन्होंने खुद को असली सुरजापुरी बताते हुए भूमिपुत्र बताया है और कहा है की भाजपा का कोर वोटर होने के बावजूद किशनगंज जिले में भाजपा ने स्थानीय सूरजापूरी को पर्याप्त स्थान नहीं दिया यह पार्टी द्वारा अपने कोर वोटर के साथ बेवफाई है. उन्होंने स्पष्ट किया की उनकी लड़ाई यहां के मूल निवासी सुरजापुरी मुस्लिम, राजवंशी, सदगोप और आदिवासियों के हक के लिए है. इस दौरान भाजपा नेतृत्व पर नाराजगी का इजहार करते हुए तरुण सिंह ने कहा की जिले में भाजपा का सबसे अच्छा संघटन होने के बावजूद नेतृत्व ने सहयोगी दल के सामने घुटना टेक दिया. ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में ठाकुरगंज प्रखंड के 22 पंचायत और दिघलबैंक प्रखंड की 13 ग्राम पंचायतें शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

