15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महीनों खांसी को नजरअंदाज करना, टीबी का कारण

सीडीओ डॉ. मंजर आलम व नंद किशोर राजा ने किया

-सीडीओ डॉ. मंजर आलम व नंद किशोर राजा ने किया निरीक्षण, बेलवा, मोतिहारा और हालामला में दिए निर्देश

-किशनगंज में हर माह करीब 150 नये टीबी मरीजों की पहचान, महिलाओं व स्कूली बच्चियों की स्क्रीनिंग को मिली

प्राथमिकता

किशनगंज

जिले में प्रतिमाह नये टीबी मरीजों की पहचान हो रही है. स्वास्थ्य विभाग अब इस अभियान को स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार से जोड़कर और अधिक सशक्त बना रहा है. महिलाओं व बच्चियों पर केंद्रित इस कार्यक्रम में अब टीबी जांच, एचपीवी वैक्सीनेशन और स्वास्थ्य जागरूकता को विशेष महत्व दिया जा रहा है. इसी क्रम में आज सीडीओ डॉ. मंजर आलम एवं नंद किशोर राजा ने पीएचसी बेलवा, एचडब्ल्यूसी मोतिहारा और एचडब्ल्यूसी हालामला का निरीक्षण किया व टीबी रेफरिंग और स्क्रीनिंग को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए. सीडीओ ने कहा कि अक्सर लोग महीनों तक खांसी को सामान्य मानकर नजर अंदाज करते रहते हैं. यही लापरवाही टीबी को फैलाती है. सभी स्वास्थ्यकर्मी यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक संदिग्ध मरीज की जांच समय पर हो और जरूरत पड़ने पर उन्हें रेफर किया जाए.

एचपीवी वैक्सीनेशन और स्वच्छता पर जोर

अभियान के दौरान स्कूली बच्चियों को एचपीवी वैक्सीन दी जा रही है, ताकि भविष्य में सर्वाइकल कैंसर जैसी बीमारियों से बचाव हो सके. साथ ही उन्हें स्वच्छता और व्यक्तिगत स्वास्थ्य के महत्व के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है.स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि बच्चियों को समय पर टीका और स्वास्थ्य शिक्षा देना, उनके जीवनभर के स्वास्थ्य निवेश जैसा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel