किशनगंज किशनगंज प्रखंड हलमाला पंचायत अंतर्गत धोमनिया गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है. जिसमें एक पक्ष के दो लोग लाल बहादुर वर्मा और उनकी पत्नी सुगी देवी घायल हो गए. घायल अवस्था में स्थानीय लोगों एवं उनके पुत्र के द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. सदर अस्पताल में भर्ती लाल बहादुर वर्मा ने बताया कि हम लोग घर में थे. अचानक जगदीश महतो उनका पुत्र अमर महतो, विनोद महतो, संतोष महतो, मनोज महतो और कई अन्य लोग हमारे घर पर आकर हम लोगों पर हमला कर दिया और हमें एक पेड़ में रस्सी से बांधकर बुरी तरह से पीटा और हमारी पत्नी को भी मारपीट कर घायल कर दिया. सदर अस्पताल में भर्ती उनकी पत्नी सुगी देवी ने कहा कि जमीन का मामला पहले से चल रहा है, जिस कारण से वह लोग आकर हम लोगों पर हमला कर दिया. दूसरे पक्ष के एक युवक सदर अस्पताल जब पहुंचा तो मुख्य द्वार के समीप कुछ अन्य लोगों ने चाकू से हमला करने का कोशिश किया. घटना की सूचना संतोष महतो द्वारा स्थानीय पुलिस 112 में कॉल कर दी गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

