बीपीएससी शिक्षकों को नहीं हुआ वेतन का भुगतान
किशनगंज. होली जैसे पर्व के बीच जिले में हजारों की संख्या में कार्यरत बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित शिक्षकों को फरवरी माह का वेतन नहीं मिला मिला है. और आधा मार्च माह खत्म होने को है. ऐसे में इन शिक्षकों की परेशानी बढ़ गयी है. कई शिक्षकों ने बताया कि शिक्षा विभाग का निर्देश है की हर माह की पहली तारीख को शिक्षकों का वेतन हर हाल में भुगतान कर दिया जाए शिक्षा विभाग के पूर्व अपर मुख्य सचिव केके पाठक के कार्यकाल के दौरान शिक्षकों को वेतन ससमय मिल जाता था लेकिन इधर कुछ माह से वेतन में काफी देरी हो रही है. वहीं नियोजित से बीपीएससी शिक्षक बनने वाले दर्जनों शिक्षकों का एरियर पिछले एक साल से पेंडिंग है. ऐसे में वेतन पर आश्रित शिक्षकों को स्थिति का अंदाजा लगाना ज्यादा मुश्किल नहीं हैं शिक्षकों ने जिलाधिकारी से मांग की है की शिक्षकों का वेतन और एरियर का शीघ्र भुगतान जल्द हो. बताते चले कि होली जैसे पर्व में भी विभाग शिक्षकों को वेतन भुगतान नहीं की है ऐसे में शिक्षक इस बार भी फीकी होली मनाने को विवश हैं और साथ ही रमजान जैसे पवित्र माह भी चल रह है और सामने ईद का त्योहार है. परिवर्तन कारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शाहनवाज राही ने शिक्षा विभाग के कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए कहा कि वेतन और एरियर दोनों के भुगतान में विभाग सुस्त है जिसका खामियाजा शिक्षकों को भुगतना पड़ रहा है.उन्होंने कहा कि उपस्थिति ऐप से और वेतन गैप से ये नहीं चलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

