21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रंग-अबीर लगाकर मनाया होली मिलन समारोह

ठाकुरगंज नगरपंचायत के मुख्य पार्षद सिकन्दर पटेल द्वारा बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें ठाकुरगंज के प्रबुद्धजनों ने शिरकत की.

ठाकुरगंज. ठाकुरगंज नगरपंचायत के मुख्य पार्षद सिकन्दर पटेल द्वारा बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें ठाकुरगंज के प्रबुद्धजनों ने शिरकत की. लोगों ने एक दूसरे को अबीर ग़ुलाल लगाकर होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर उन्होंने नगरवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि होली महापर्व आपसी गिले-शिकवे मिटाने और सौहार्द को मजबूत करने का अवसर प्रदान करता है. होली मिलन समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे. सभी ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने कहा कि होली का असली आनंद तभी है जब इसे प्रेमपूर्वक और शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए. इस मौके पर पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल, पूर्व मुख्य पार्षद प्रमोद राज चोधरी, मुश्ताक आलम, उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंहा, वार्ड पार्षद देवाशीष विश्वास, सजन कुमार व दिलीप सिंह, पार्षद प्रतिनिधि मयंक शांडिल्य, शंभु राय, मनोज चौधरी, प्रदीप साह व अनिल साह, शिव कुमार यादव, जेमिनी पटेल, आशीष कुमार, जयप्रकाश गुप्ता, मंटू गुप्ता, अशोक भारती, संजय सिंहा , राजेश करनानी , संजय यादवेंदु , आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel