22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर संचालन के लिए आपसी समन्वय के साथ किशनगंज-उत्तर दिनाजपुर जिलों के स्वास्थ्य कर्मी करें कार्य – डीएम

जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाने के लिए किशनगंज (बिहार) और उत्तर दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) के स्वास्थ्य अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई.

किशनगंज और उत्तर दिनाजपुर के बीच अंतर-जिला स्वास्थ्य समन्वय बैठक में बोले डीएम किशनगंज. जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाने के लिए किशनगंज (बिहार) और उत्तर दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) के स्वास्थ्य अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि, और पोठिया प्रखंड केएमओआईसी, बीएचएम, बीसीएम सहित कई अन्य पदाधिकारी शामिल थे.

बैठक में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार, मरीजों की सुविधा और अस्पतालों की निगरानी को लेकर कई बड़े फैसले लिए गए. बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं में आपसी समन्वय और आंकड़ों के त्वरित आदान-प्रदान को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि दोनों जिलों के बीच स्वास्थ्य सूचनाओं को तुरंत साझा करने के लिए एक व्हाटशअप ग्रुप बनाया जाए, जिसमें जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, संस्थागत प्रसव, और नियमित टीकाकरण जैसे महत्वपूर्ण आंकड़े उपलब्ध कराए जाएं.

अस्पतालों की जवाबदेही तय होगी

स्वास्थ्य सेवाओं की पारदर्शिता के लिए सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को अपने मरीजों का डेटा HMIS वेब पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य होगा. जो अस्पताल ऐसा नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी और लाइसेंस रद्द भी किया जा सकता है.

मरीजों को अस्पतालों और जांच केंद्रों की सूची मिलेगी

अब मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों और जांच केंद्रों की सूची उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे उन्हें सही जगह पर इलाज करवाने में आसानी होगी.

बंगाल के मरीजों के लिए नए नियम

जो मरीज पश्चिम बंगाल से आकर किशनगंज के अस्पतालों में इलाज कराते हैं, उन्हें डिस्चार्ज प्रमाण पत्र और जन्म प्रमाण पत्र जमा करना होगा. इससे स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता बनी रहेगी. हम जनता तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी विशाल राज ने कहा कि हम जनता तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. अब अस्पतालों की निगरानी और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी, ताकि हर मरीज को समय पर सही इलाज मिल सके.स्वास्थ्य सेवाओं का प्रभावी संचालन सुनिश्चित करने के लिए दोनों जिलों को आपसी समन्वय बढ़ाने की जरूरत है. इससे न केवल सूचनाओं का त्वरित आदान-प्रदान होगा, बल्कि मरीजों को बेहतर और त्वरित उपचार भी मिल सकेगा.सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने कहा कि एचएमआईएस पोर्टल पर अस्पतालों का डेटा अपडेट करना अनिवार्य होगा. इससे सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचेगा और स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता आएगी.

बदलाव से जनता को सीधा लाभ

सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने बतया कि अब किशनगंज और उत्तर दिनाजपुर के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी, अस्पतालों की जवाबदेही बढ़ेगी और मरीजों को सही समय पर इलाज मिल सकेगा. यह बैठक दोनों जिलों के बीच स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता और समन्वय बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel