17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामनवमी पर निकाली गयी भव्य शोभा यात्रा, गंगा-जमुनी तहजीब की दिखी झलक

किशनगंज.मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव पर मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले में बजरंगदल और विश्व हिंदू परिषद के द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई.

किशनगंज.मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव पर मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले में बजरंगदल और विश्व हिंदू परिषद के द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. विहिप के जिला अध्यक्ष मनोज गट्ठानी ने नारियल फोड़ कर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया. शोभा यात्रा रूईधासा मैदान से निकल कर पूरे शहर का भ्रमण करते हुए भूतनाथ गौशाला मंदिर पहुंच कर समाप्त हुई. शोभा यात्रा में भगवान राम ,माता जानकी, भगवान लक्ष्मण, भगवान शिव सहित अन्य देवी- देवताओं की वेशभूषा में निकली झांकी को देखने के लिए लोगो की भीड़ सड़क किनारे दोनों तरफ उमड़ पड़ी. इस दौरान जय श्री राम के नारों से पूरा शहर गुंजायमान हो उठा. शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हुए और सभी ने सांप्रदायिक सौहार्द का अनूठा उद्धरण पेश किया. शोभा यात्रा में मुख्य रूप से मनोज गट्ठानी, सुनील तिवारी, संजय सिंह, मुकेश पोद्दार, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, मिक्की साहा, पूर्व नप अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन, नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, संजय सिंह, अजीत दास,जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष शिसीर दास, आशुतोष सिंह, परवेज आलम उर्फ गुड्डू, शम्सूजमा उर्फ पप्पू, वार्ड पार्षद मो कलीम उद्दीन, संजय जैन, रोमा राय, दुर्गा कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थे. साम्प्रदायिक सौहार्द की दिखी झलक मंत्री जमा खान ने गांधी चौक पर शोभा यात्रा का किया स्वागत किशनगंज. मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले में रामनवमी पर सांप्रदायिक सौहार्द का अनूठा उदाहरण दिखा. मालूम हो की विश्व हिंदू परिषद के द्वारा निकाली गई शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के जनप्रतिनिधि और आम नागरिक भी शामिल हुए और सभी ने एक दूसरे को रामनवमी की बधाई दी. मालूम हो कि 70 प्रतिशत मुस्लिम बहुल आबादी वाले इस जिले में हर साल रामनवमी पर शोभा यात्रा का आयोजन होता है जिसमें लाखो राम भक्त शामिल होते है. वही इस वर्ष राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने भी रामभक्तो का गांधी चौक पर स्वागत किया. उन्होंने कहा की मर्यादा पुरषोत्तम राम के चरित्र को आत्म सात करने की जरूरत है. श्री खान ने कहा कि भाई चारा का माहौल बना रहे और इसी से देश की तरक्की होगी. वही सामाजिक कार्यकर्ता शाहिद रब्बानी ने कहा की भगवान श्री राम से हम सभी को शिक्षा लेने की आवश्यकता है. बताते चले कि विहिप के जिला अध्यक्ष मनोज गट्ठानी ने नारियल फोड़ कर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया. शोभा यात्रा रूईधासा मैदान से निकल कर पूरे शहर का भ्रमण करते हुए भूतनाथ गौशाला मंदिर पहुंच कर समाप्त हुआ. शोभा यात्रा में भगवान राम ,माता जानकी ,भगवान लक्ष्मण,भगवान शिव सहित अन्य भगवानों के वेशभूषा में निकली झांकी को देखने के लिए लोगो की भीड़ सड़क किनारे दोनो तरफ उमड़ पड़ी. इस दौरान जय श्री राम के नारों से पूरा शहर गुंजायमान हो उठा. शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हुए और सभी ने सांप्रदायिक सौहार्द का अनूठा उद्धरण पेश किया. शोभा यात्रा को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. एसडीपीओ गौतम कुमार, एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी,थाना अध्यक्ष संदीप कुमार शोभा यात्रा के आगे आगे चल रहे थे. भगवा रंग में रंगा ठाकुरगंज, फिजा में गूंजता रहा जय श्री राम जय श्री राम किशनगंज. ठाकुरगंज श्री रामनवमी के अवसर पर बुधवार को पूरा शहर राममय हो गया. सड़क के दोनों ओर छोटे-बड़े भगवा झंडों से पट गया था नगर . वहीं जय श्रीराम, हर-हर महादेव, बजरंग बली की जय, भारत माता की जय, वंदे मातरम के जयघोष से पूरा शहर दिनभर गूंजता रहा. भातढाला स्थित रामजानकी मंदिर से निकली शोभा यात्रा ने पूरे शहर का परिभ्रमण किया. इस दौरान शोभायात्रा ने भातढाला, कस्टम चौक, रेलवे गुमटी, पुरानी गुदड़ी, बस पड़ाव, मुख्य मार्ग, महावीर स्थान, खलीफा पट्टी ,मस्तान चौक, एस बी आई रोड , सोनार पट्टी रोड, शिवमंदिर , हॉस्पिटल , रेलवे गुमटी होते हुए क्लब फ़िल्ड पहुंची. फिजां में गूंजता रहा एक ही नारा फिजां में गूंजते एक ही नारा-एक ही नाम, जय श्रीराम-जय श्रीराम, घर-घर भगवा छाएगा-राम राज फिर आएगा, वंदे मातरम सरीखे नारे, लहराते तिरंगे, डीजे की धुन पर गूंजती धार्मिक व देशभक्ति गीतों की स्वरलहरियों पर युवा झूमते दिखे . भारी संख्या में जुटे भक्त जय श्री राम के नारे लगाते लगाते भक्ति रस में शरोबार दिखे. राम की भक्ति में तल्लीन ठाकुरगंज के युवाओं का जोश आसमान पर था इस दौरान लग रहे नारे युवाशक्ति के जोश को दर्शा रहे थे. महिला शक्ति का प्रदर्शन बदन पर साड़ी, हाथो में चूड़ी, माथे पर जय श्री राम का पट्टा और हाथों में राम नाम की पताका , कुछ ऐसा ही नजारा शोभायात्रा में दिखा. जुलूस में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया. और नाचते गाती राम नाम का जयकारा लगाती दिखी. महिलाओं के साथ युवतियों की टोलियां आधुनिक वस्त्र में जय श्री राम का नारा लगा रही थीं. बताते चले समाज में जब कुछ हलचल होता है तो उसका प्रभाव लोक आयोजनों में परिलक्षित होता ही है. पिछले कुछ सालों में देश में महिलाओं की दिशा-दशा और संबलता में जो परिवर्तन हुआ है उसके असर से सीमांचल भी अछुता नहीं है. श्रीराम की झांकी रहा आकर्षण का केंद्र रामनवमी के जुलूस के दौरान रथ पर सवार श्रीराम, लक्ष्मण, सीता एवं हनुमान की झांकी आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहा. इसके शोभायात्रा के साथ चल रही झांकी की जगह जगह लोगों ने पूजा अर्चना की. इसके साथ ही कई लोग हनुमान का वेश धारण कर शोभायात्रा में शामिल हुए थे. शोभायात्रा के दौरान रही सेवा की होड़ रामनवमी के मौके पर निकली जुलूस को लेकर विभिन्न संस्थाओं द्वारा सेवा शिविर लगाया गया था. उनके द्वारा पानी शरबत के साथ ही प्राथमिक चिकित्सा एवं अन्य सुविधाएं दी जा रही थी. संस्था के साथ ही स्थानीय दुकानदारों एवं आम लोगों द्वारा शरबत एवं पानी की व्यवस्था की गई थी. इस मौके पर नागरिक मंच के लोगो के साथ अन्य स्वयं सेवी संस्था के लोग सक्रिय रहे. वही स्थानीय दुकानदारों और आम लोगों के द्वारा भी लोगों को पानी और शरबत पिलाया जा रहा था. ये लोग हुए शामिल जुलुस में पूर्व मंत्री नौशाद आलम, पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल, मुख्य पार्षद सिकन्दर पटेल, पूर्व मुख्य पार्षद प्रमोद राज चौधरी , पूर्व मुखिया तरूण सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता व अधिवक्ता कौशल यादव, किशनबाबू पासवान अशोक यादव, सुमन भारती, सकल देव पासवान, द्रौपदी देवी, अंजली मंडल, राम भक्त मंडल के अध्यक्ष अनिल महाराज, अमित सिन्हा, राजेश करनानी, मयंक शांडिल्य, सचिव चंद्रकांत गौतम, विजय गुप्ता, मन्नू साह, बिट्टू साह, अमृत मंडल, राहुल पासवान, सन्नी झा, पुष्पराज सिंह, अतुल सिंह, प्रशांत पटेल, नीना दास, अभिसेख पोद्दार, शिवशंकर महतो, रमन चौधरी, अजय राय, साजन जायसवाल, पवन भट्ट, मधु सोम आदि मौजूद थे. सुरक्षा की थी कड़ी व्यवस्था वहीं इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. एसडीपीओ ठाकुरगंज मंगलेश कुमार सिंह, डीएसपी मुख्यालय, कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक, अंचलाधिकारी, ठाकुरगंज इंस्पेक्टर अरुण सिंह, थानाध्यक्ष मसूद अशरफी सहित ठाकुरगंज पुलिस व एसएसबी जवानों की चप्पे चप्पे पर तैनाती की गई थी. भगवा रंग में रंगा ठाकुरगंज, फिजा में गूंजता रहा जय श्री राम जय श्री राम किशनगंज. ठाकुरगंज श्री रामनवमी के अवसर पर बुधवार को पूरा शहर राममय हो गया. सड़क के दोनों ओर छोटे-बड़े भगवा झंडों से पट गया था नगर . वहीं जय श्रीराम, हर-हर महादेव, बजरंग बली की जय, भारत माता की जय, वंदे मातरम के जयघोष से पूरा शहर दिनभर गूंजता रहा. भातढाला स्थित रामजानकी मंदिर से निकली शोभा यात्रा ने पूरे शहर का परिभ्रमण किया. इस दौरान शोभायात्रा ने भातढाला, कस्टम चौक, रेलवे गुमटी, पुरानी गुदड़ी, बस पड़ाव, मुख्य मार्ग, महावीर स्थान, खलीफा पट्टी ,मस्तान चौक, एस बी आई रोड , सोनार पट्टी रोड, शिवमंदिर , हॉस्पिटल , रेलवे गुमटी होते हुए क्लब फ़िल्ड पहुंची. फिजां में गूंजता रहा एक ही नारा फिजां में गूंजते एक ही नारा-एक ही नाम, जय श्रीराम-जय श्रीराम, घर-घर भगवा छाएगा-राम राज फिर आएगा, वंदे मातरम सरीखे नारे, लहराते तिरंगे, डीजे की धुन पर गूंजती धार्मिक व देशभक्ति गीतों की स्वरलहरियों पर युवा झूमते दिखे . भारी संख्या में जुटे भक्त जय श्री राम के नारे लगाते लगाते भक्ति रस में शरोबार दिखे. राम की भक्ति में तल्लीन ठाकुरगंज के युवाओं का जोश आसमान पर था इस दौरान लग रहे नारे युवाशक्ति के जोश को दर्शा रहे थे. महिला शक्ति का प्रदर्शन बदन पर साड़ी, हाथो में चूड़ी, माथे पर जय श्री राम का पट्टा और हाथों में राम नाम की पताका , कुछ ऐसा ही नजारा शोभायात्रा में दिखा. जुलूस में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया. और नाचते गाती राम नाम का जयकारा लगाती दिखी. महिलाओं के साथ युवतियों की टोलियां आधुनिक वस्त्र में जय श्री राम का नारा लगा रही थीं. बताते चले समाज में जब कुछ हलचल होता है तो उसका प्रभाव लोक आयोजनों में परिलक्षित होता ही है. पिछले कुछ सालों में देश में महिलाओं की दिशा-दशा और संबलता में जो परिवर्तन हुआ है उसके असर से सीमांचल भी अछुता नहीं है. श्रीराम की झांकी रहा आकर्षण का केंद्र रामनवमी के जुलूस के दौरान रथ पर सवार श्रीराम, लक्ष्मण, सीता एवं हनुमान की झांकी आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहा. इसके शोभायात्रा के साथ चल रही झांकी की जगह जगह लोगों ने पूजा अर्चना की. इसके साथ ही कई लोग हनुमान का वेश धारण कर शोभायात्रा में शामिल हुए थे. शोभायात्रा के दौरान रही सेवा की होड़ रामनवमी के मौके पर निकली जुलूस को लेकर विभिन्न संस्थाओं द्वारा सेवा शिविर लगाया गया था. उनके द्वारा पानी शरबत के साथ ही प्राथमिक चिकित्सा एवं अन्य सुविधाएं दी जा रही थी. संस्था के साथ ही स्थानीय दुकानदारों एवं आम लोगों द्वारा शरबत एवं पानी की व्यवस्था की गई थी. इस मौके पर नागरिक मंच के लोगो के साथ अन्य स्वयं सेवी संस्था के लोग सक्रिय रहे. वही स्थानीय दुकानदारों और आम लोगों के द्वारा भी लोगों को पानी और शरबत पिलाया जा रहा था. ये लोग हुए शामिल जुलुस में पूर्व मंत्री नौशाद आलम, पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल, मुख्य पार्षद सिकन्दर पटेल, पूर्व मुख्य पार्षद प्रमोद राज चौधरी , पूर्व मुखिया तरूण सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता व अधिवक्ता कौशल यादव, किशनबाबू पासवान अशोक यादव, सुमन भारती, सकल देव पासवान, द्रौपदी देवी, अंजली मंडल, राम भक्त मंडल के अध्यक्ष अनिल महाराज, अमित सिन्हा, राजेश करनानी, मयंक शांडिल्य, सचिव चंद्रकांत गौतम, विजय गुप्ता, मन्नू साह, बिट्टू साह, अमृत मंडल, राहुल पासवान, सन्नी झा, पुष्पराज सिंह, अतुल सिंह, प्रशांत पटेल, नीना दास, अभिसेख पोद्दार, शिवशंकर महतो, रमन चौधरी, अजय राय, साजन जायसवाल, पवन भट्ट, मधु सोम आदि मौजूद थे. सुरक्षा की थी कड़ी व्यवस्था वहीं इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. एसडीपीओ ठाकुरगंज मंगलेश कुमार सिंह, डीएसपी मुख्यालय, कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक, अंचलाधिकारी, ठाकुरगंज इंस्पेक्टर अरुण सिंह, थानाध्यक्ष मसूद अशरफी सहित ठाकुरगंज पुलिस व एसएसबी जवानों की चप्पे चप्पे पर तैनाती की गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें