ठाकुरगंज ठाकुरगंज में स्टूडेंट युथ क्लब और मल्लाह पट्टी में आयोजित गणेश महोत्सव पूजन का शुभारंभ बुधवार को हुआ. श्री गणेश चतुर्थी पूजन तीन दिनों तक चलेगा. 27 सितंबर से 29 सितम्बर तक गणेश महोत्सव का आयोजन होगा. दोनों स्थलों पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. बताते चले भादौ महीने की इस गणेश चतुर्थी पर गणपति को सिद्धि विनायक के रूप में पूजन किया गया. इस रूप की पूजा भगवान विष्णु ने की थी और ये नाम भी दिया. गणेश जी के सिद्धि विनायक रूप की पूजा हर मांगलिक काम से पहले होती है. माना जाता है गणेश जी का ये रूप सुख और समृद्धि देने वाला होता है. प्रथम दिन पुरोहित द्वारा पूजन कर भगवान गणेश की प्राण प्रतिष्ठा करने के इसके बाद पूजन आरंभ किया. पूजन में पुरोहित के साथ क्लब सुमित यादव, अशोक भारती व अन्य ने यजमान के रूप में पूजन किया. बताते चले द्वितीय दिन पूजन स्थल में प्रातः 11 से 3 बजे हेल्थ केयर इंश्योरेंस कंपनी द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा. इसके उपरांत बंगाल कानकी के प्रसिद्ध गायक सुधीर सिंह द्वारा संध्या में भजन कार्यक्रम किये जायेंगे.तृतीय दिन विसर्जन पूजा, महाप्रसाद वितरण व विसर्जन शोभायात्रा यात्रा होगी.महोत्सव कार्यक्रम में बाहर से प्रतिमा लाई गई. आकर्षक रूप पंडाल का निर्माण किया गया. गणेश महोत्सव का आयोजन वर्ष 2013 भव्य तरीके से होता आ रहा है. इस मौके पर आयोजन समिति में मुख्य बिजली प्रसाद सिंह, मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल,कौशल किशोर यादव, अतुल सिंह, अशोक भारती, कन्हैया महतो संग अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

