पौआखाली. सुखानी थाना क्षेत्र में पिछले 24 घंटे के अंदर दो अलग अलग सड़क हादसे में चार लोगों के जख्मी होने की खबर है. दोनों ही सड़क हादसे नेशनल हाइवे 327 ई पर हुए हैं. पहली घटना रविवार की रात्रि की है जब महाकुंभ से लौटते वक्त श्रद्धालुओं की कार विपरीत दिशा से आ रही बाराती में शामिल वाहन से टकरा गई. इस हादसे में एक वाहन के परखच्चे उड़ गए हैं. बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में बाराती वाहन के ड्राइवर और महाकुंभ से लौटने वाले एक श्रद्धालु को आंशिक चोट आई है. वहीं दूसरी घटना सोमवार प्रातःकाल की है जब पश्चिम बंगाल के माटीगाड़ा थाना क्षेत्र की एक कार नियंत्रण खोने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस हादसे में भी कार में सवार दो लोगों को आंशिक चोटें आई है. इस हादसे में भी वाहन के परखच्चे उड़ गए हैं और सवारी बाल बाल बच गए हैं. वहीं इन हादसों के मुतल्लिक थानाध्यक्ष धरमपाल कुमार ने बताया कि दो सड़क हादसे हुए हैं जिनमें चार लोगों को आंशिक चोटें आई है. उन्होंने बताया कि बाराती वाले वाहन के चोटिल ड्राइवर को हाइवे के एंबुलेंस वाहन से ईलाज के लिए तुरंत अस्पताल भी भेज दिया गया था. दोनों ही घटनाओं में शामिल वाहन पश्चिमबंगाल के सिलीगुड़ी इलाके से संबंध रखता है. थानाध्यक्ष ने कहा इन हादसों के बाद किसी भी पक्ष से कानूनी कार्रवाई हेतु लिखित शिकायत थाने में नही दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

