किशनगंज बिना अनुमति के डीजे बजाने व अश्लील गाना बजाने के आरोप में गुरुवार को डीजे संचालक व वाहन चालक के विरुद्ध सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. डीजे संचालक रॉबिन पासवान व वाहन चालक अंशु कुमार गुप्ता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार गुरुवार की रात्रि को पुलिस की टीम गश्ती करते हुए डेमार्केट के पास से गुजर रही थी. तेज ध्वनि में डीजे बजाने के कारण वाहन को रोका गया. जिसमें अश्लील गाना भी बजाया जा रहा था. इसके बाद डीजे व वाहन को जब्त कर थाना लाया गया. डीजे संचालक व वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करवाई गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

