किशनगंज बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल को बिहार सरकार में मंत्री बनाए जाने पर जिले में भाजपाईयों ने जमकर जश्न मनाया. भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह की अध्यक्षता में भाजपाईयों ने मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. गुरुवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहमद खान ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके बाद जिले में उत्सव का माहौल नजर आया. शहर के माता गुजरी मेडिकल कॉलेज में जमकर जश्न मनाया गया. गौरतलब हो कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ जायसवाल मेडिकल कॉलेज के निदेशक भी है. उनके मंत्री बनने पर कॉलेज के चिकित्सकों, मेडिका छात्रों व कर्मियों में हर्ष व्याप्त है. मेडिकल कॉलेज पहुंचे भाजपाईयों और उनके समर्थकों ने माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ इच्छित भारत को मिठाई खिला कर बधाई दी. इस मौके पर माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ इच्छित भारत ने कहा कि बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत हुई और भाजपा का जीत का स्ट्राईक रेट काफी अच्छा रहा है. भाजपा के शीर्ष केंद्रीय नेतृत्व ने इनाम स्वरूप डॉ दिलीप कुमार जायसवाल को मंत्री का पद दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं के लिए भी यह संदेश है कि जो भी काम करेंगे उन्हें सम्मान जरूर मिलेगा. डॉ इच्छित भारत ने कहा कि डॉ जायसवाल के मंत्री बनने से सीमांचल का विकास की रफ्तार को गति मिलेगी. भाजपा में कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलता है. इस अवसर पर रेड क्रॉस के सचिव मिक्की साहा, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह, डॉ प्रमोद दिवेदी, अधिवक्ता जयकिशन, ज्योति कुमार सोनू, शिवम साहा, संजय पासवान सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

