14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लंबित मामलों के निष्पादन व फरार आरोपितों की गिरफ्तारी में लाएं तेजी : एसपी

लंबित मामलों के निष्पादन व फरार आरोपितों की गिरफ्तारी में लाएं तेजी : एसपी

एसपी सागर कुमार ने पहाड़कट्टा थाना का किया निरीक्षण पहाड़कट्टा. पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने सोमवार को पहाड़कट्टा थाना का निरीक्षण किया. निरीक्षण से पहले पुलिस जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया. निरीक्षण के दौरान एसपी ने अपराध निर्देशिका पार्ट-1, पार्ट-2, पार्ट-3, डकैती पंजी, लूट पंजी, गुंडा पंजी, स्टेंशन डायरी सहित कई महत्वपूर्ण पंजियों की गहन जांच की. आपराधिक मामलों की समीक्षा एसपी सागर कुमार ने चोरी, हत्या व लूट से जुड़े मामलों की विशेष समीक्षा की. उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि थाना क्षेत्र में लंबित सभी कांडों का जल्द से जल्द निष्पादन किया जाये. जिन मामलों में वारंट व कुर्की की कार्रवाई लंबित है, उन्हें शीघ्र प्राप्त कर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी एसपी सागर कुमार ने कहा कि फरार आरोपितों की गिरफ्तारी में तेजी लायी जाये व सभी लंबित वारंटों के निष्पादन को प्राथमिकता दी जाये. उन्होंने स्पष्ट किया कि लंबित मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. प्रत्येक कार्रवाई पर निगरानी रखी जा रही है. थाना कार्यप्रणाली को सुदृढ़ बनाने पर जोर निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना परिसर की कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाने पर जोर दिया. उन्होंने जनता से प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए. मौके पर पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष फुलेंद्र कुमार, एसआइ सतीश कुमार, एसआइ मनोज कुमार, एसआइ राज किशोर मंडल सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel