10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शुभारंभ कैपिटल फाइनेंस कंपनी के कर्मियों के महिलाओं से की ठगी

डेढ़ लाख रूपये ऋण देने के नाम पर लोगों से बड़ी की ठगी का आरोप

-डेढ़ लाख रूपये ऋण देने के नाम पर लोगों से बड़ी की ठगी का आरोप किशनगंज शहर के हलीम चौक के पास शुभारंभ कैपिटल फाइनेंस कंपनी के कर्मियों के खिलाफ महिलाओं ने रुपए की ठगी का आरोप लगाया है. आरोप को लेकर मंगलवार को सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी है. जिसमें दो व्यक्तियों को नामजद आरोपित बनाया गया है. जिसमें आरोपित रतन कुमार व प्रभाष कुमार शामिल है. प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद पुलिस घटना के अनुसंधान में जुट गई है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बैंक से डेढ़ लाख रुपए ऋण दिलवाने के नाम पर 21 व्यक्तियों से राशि की ठगी की गई है. इनसे डेढ़ लाख रुपए ऋण दिलवाने के नाम पर कुल एक लाख दस हजार रुपए की ठगी की गई है. जिनसे ठगी की गई है उनमें 14 से 15 महिलाएं शामिल है. ठगी की शिकार लोगों में सभी बहादुरगंज थाना क्षेत्र व बंगाल की रहने वाली है. मालूम हो कि मंगलवार को हलीम चौक पावर हाउस के पास स्थित एक कंपनी कार्यालय के बाहर महिलाओं ने जमकर हंगामा किया था. हंगामा कर रहे लोगों ने बताया था कि कंपनी के द्वारा डेढ़ लाख रुपए ऋण देने की बात कही गई थी और सभी से पांच -पांच हजार रुपये जमा करवाया गया था लेकिन मंगलवार को जब सभी कंपनी के कार्यालय पहुंचे तो ऑफिस का ताला बंद था. इसके बाद लोगों का गुस्सा फुट पड़ा और लोग हंगामा करने लगे थे. सूचना पर सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची थी. आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel