24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजली के तार चोर गिरोह का पर्दाफाश, चार आरोपित गिरफ्तार

टेढागाछ पुलिस ने बिजली के तार चोरी के एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी किए गए सामान और एक पिकअप वाहन को भी बरामद किया है.

टेढ़ागाछ.टेढागाछ पुलिस ने बिजली के तार चोरी के एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी किए गए सामान और एक पिकअप वाहन को भी बरामद किया है. यह चोरी गम्हरिया से खजूरबाड़ी के बीच एग्रीकल्चर फीडर के 11 केवी बिजली के तार और पोल की थी. पुलिस को जानकारी मिलने के बाद थाने में मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है.मामले को लेकर टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर इज़हार आलम ने अपने नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया, जिसमें अनुसंधानकर्ता धीरज कुमार, बृज किशोर बैजू, सब इंस्पेक्टर नंदकिशोर, सब इंस्पेक्टर विकास कुमार, सिपाही सोनू कुमार और तकनीकी शाखा के इरफान हुसैन सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चोरी किए गए तारों को अररिया जिले के पलासी थाना क्षेत्र के डोमरिया टोला में एक पिकअप वाहन पर लोड करते समय चार आरोपितों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपितों में मोहम्मद ममनुन (काशीबारी) थाना जोकीहाट, शाहनवाज आलम (बरहट), मोहम्मद सुभान (कबैया) मुर्तज़ा ग्राम बारहट थाना पलासी जिला अररिया शामिल हैं.सभी जिला अररिया के निवासी हैं. यह कार्रवाई पहले से दर्ज की गई बिजली तार चोरी की घटनाओं को देखते हुए महत्वपूर्ण कदम है, जिससे आगे चोरी की घटनाओं पर काबू पाने में मदद मिलेगी. टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष इज़हार आलम ने बताया कि विगत सोमवार को टेढ़ागाछ कनीय विद्युत अभियंता सीताराम प्रजापति के द्वारा मामला दर्ज कराया गया था जिसके बाद यह करवाई की गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel