कोचाधामन. प्रेम व भाइचारगी का पर्व ईद पूरे प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनायी गयी. प्रखंड के तेघरिया, गौरामनी, पाटकोई, घुरना, धनपुरा, मजगामा, काशीबाड़ी, बूढ़ीमारी, अलता, कन्हैयाबाड़ी, महियारपुर, धनना, भगाल, मौधो, कूट्टी, कोचाधामन, बीड़ीजान, सुंदरबाड़ी, कठामठा, डेरामारी, असूरा, हल्दीखोड़ा, बिशनपुर, कैरीबीपुर, पोठीमारी, सतभीट्टा, रंगामनी, चरैया, मस्जिदगढ़, सेहनगांव, बलिया, रहमतपाड़ा, सराय, नरकली, अनारकली समेत अन्य ईदगाहों में लोगों ने सुबह निर्धारित समय पर ईद की नमाज अदा कर एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी.इस अवसर पर लोगों ने एक दूसरे के घर जाकर सेवई का लुत्फ उठाया. ईद पर्व को लेकरसुबह से ही लोग उत्साहित दिखे,जवान और बुजुर्ग सभी नहा धोकर नए एवं साफ सुथरे कपड़े पहनकर ईदगाह की ओर चल पड़े. उधर ईद पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रशासन की ओर से क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर दंडाधिकारी,पुलिस अधिकारी के साथ पुलिस बलों की तैनाती की गई थी. इस अवसर पर विधायक हाजी इजहार असफी,अमौर विधायक अख्तरुल ईमान एवं पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने क्षेत्र वासियों को ईद की बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है