15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर में बढ़ती ई-रिक्शा की संख्या बन रहा जाम का कारण

शहर के खगड़ा स्थित अशोक सम्राट भवन में मंगलवार को नगर परिषद अध्यक्ष ने जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया.

किशनगंज.

शहर के खगड़ा स्थित अशोक सम्राट भवन में मंगलवार को नगर परिषद अध्यक्ष ने जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें लोगों ने शहर में बढ़ते ई-रिक्शा से जाम की समस्या, साफ सफाई आदि को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किये और शहर की अन्य समस्याओं को रखा. इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया. मुख्य रूप से शहर में बढ़ती ई – रिक्शा के कारण जाम की समस्या के निराकरण पर चर्चा की गई. नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि आखिर ई-रिक्शा की संख्या अचानक से कैसे बढ़ रही है, ज्यादातर ई-रिक्शा में नंबर नहीं लगा हुआ है. इस समस्या के निदान के लिए नगर परिषद तो आगे बढ़ ही रही है. साथ ही नगरवासियों को भी इस समस्या पर विचार करना चाहिए. और परिवहन विभाग से यह पूछना चाहिए की जब ई -रिक्शा के परिचालन को लेकर सरकार के द्वारा रेगुलरिटी बनाई गई है कि जिला मुख्यालय में ई -रिक्शा का परिचालन जिला परिवहन विभाग के माध्यम से होगा. इसके बावजूद कई ई-रिक्शा बिना नबर के चल रहे हैं. लोगों ने समस्याएं बताते हुए कहा कि कहीं-कहीं नाली तो बन गया लेकिन सड़क से ऊंचा बन गया है. जिससे पानी का बहाव ठीक से नहीं हो पाता है और जलजमाव की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है. कई वार्डो में स्ट्रीट लाइट की समस्या बताई गई. वहीं जन संवाद कार्यक्रम में स्कूली बच्चे भी शामिल हुई और समस्या बताते हुए कहा कि शहर में कुछ स्थानों में कचड़ा लगा रहता है जिससे गंदगी से गुजरना पड़ता है. ओवर ब्रिज पर कहीं-कहीं लाइट नहीं होने से कोचिंग से संध्या में लौटने में परेशानी होती है. नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि नगरवासियों ने बढ़ चढ़ कर अपनी समस्याएं बताई है. इन सभी समस्याओं को गंभीरता से लिया जाएगा. बैठक में राहत संस्था की सचिव डा फरजाना बेगम, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष सुशांत गोपा, जदयू कार्यकारी जिलाध्यक्ष फैसल अहमद, तारिक अनवर, मनोज भारती, उस्मान गनी, संजय उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता एवं बुद्धिजीवि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel