पहाड़कट्टा पोठिया प्रखंड के कुसियारी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 10 के पानबाड़ा गांव का बुधवार को डीआरडीए निर्देशक शशिम सौरभ मणि ने निरीक्षण किया. जहां वे पीएम आवास के सर्वे को लेकर कई घरों में पहुंचे और गरीब परिवारों से आवश्यक बातचीत की. बता दें कि बीते दिनों स्थानीय लोगों ने पंचायत के आवास सर्वे कर्मी पर गांव में नही पहुंचने का आरोप लगाया था. सर्वे से वंचित लोगों ने प्रशासन से पात्र परिवारों के नाम जोड़ने की मांग की थी. जिसकी शिकायत पर जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया और जिलास्तरीय टीम पानबाड़ा गांव पहुंची. कई गरीब परिवारों से घर-घर जाकर पूछताछ की गई. बताया गया कि टेक्निकल कारणों से कई घरों का सर्वे नही हो सका था. जिसे अब पूर्ण किया जा रहा है. वार्ड सदस्य प्रतिनिधि रफीक आलम ने बताया कि छुटे परिवारों के सर्वे का काम शुरू कर दिया है. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने का समय अब बढ़ा दिया गया है. पात्र परिवार पीएम आवास योजना के तहत आवास पल्स पोर्टल पर 30 अप्रैल तक पंजीकरण करवा सकते है या अपने पंचायत के आवास सहायक तथा रोजगार सेवक से भी ऑफलाइन नाम जुड़वा सकते है. इस अवसर पर डायरेक्टर शशिम सौरभ मणि,पंचायत रोजगार सेवक प्रणव कुमार,वार्ड सदस्य प्रतिनिधि मोरफीक आलम सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

