21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने जिले के कई पावन सब स्टेशन व ग्रिड का किया दौरा

जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने मंगलवार को बिजली की समस्याओं को लेकर जिले के विभिन्न पावर सबस्टेशन (विद्युत शक्ति उपकेंद्र) और ग्रिड सब स्टेशन का दौरा किया.

किशनगंज. जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने मंगलवार को बिजली की समस्याओं को लेकर जिले के विभिन्न पावर सबस्टेशन (विद्युत शक्ति उपकेंद्र) और ग्रिड सबस्टेशन का दौरा किया. सर्वप्रथम, डीएम श्री सिंगला ने हलीम चौक स्थित ग्रिड सबस्टेशन का दौरा किया गया जहां उनके द्वारा अलग-अलग पावर सबस्टेशन में कितनी विद्युत आपूर्ति की गई तथा कितनी विद्युत की अनुपलब्धता रही, उससे संबंधित जानकारी ली गई. डीएम द्वारा पोठिया विद्युत शक्ति उपकेंद्र का दौरा किया गया जहां उनके द्वारा विभिन्न फीडर पर पिछले 10 दिनों में उपलध कराए गए बिजली की जानकारी ली गई. वहां उपस्थित कर्मियों से पूछताछ की गई और कौन-कौन से नए फीडर का निर्माण किया जा रहा है और पिछले 2-3 दिनों में कितनी बिजली कटौती की गई है. उन्होंने निदेश दिया की बिजली कटौती का क्षेत्रवार रोस्टर तय किया जाए ताकि जनमानस को कटौती की जानकारी पूर्व से ही हो.

उसके उपरांत उन्होंने ठाकुरगंज में निर्माणाधीन ग्रिड सबस्टेशन का दौरा किया गया. वहां उपस्थित संवेदक द्वारा बताया गया कि सितंबर माह तक ग्रिड सबस्टेशन को चालू कर दिया जाएगा. जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया की जल्द से जल्द उसका निर्माण संपन्न कराया जाए. इसके लिए वहां उपस्थित सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता को महत्त्वपूर्ण निर्देश दिया गया.

जिलापदाधिकारी ने बहादुरगंज डिवीजन में सभी सहायक विद्युत अभियंता एवं कनीय विद्युत अभियंता के साथ संवाद किया गया. उनके द्वारा बिजली आपूर्ति में हो रही समस्याओं की जानकारी ली गई और उन्हें क्षेत्र भ्रमण का निर्देश दिया गया. साथ ही, निर्देश दिया गया की सभी अभियंताओं एवम कर्मियों की सूची संपर्क सूत्र के साथ प्रदर्शित किया जाए जिससे आमजन की शिकायतों को बेहतर ढंग से संज्ञान में लिया जा सके.अंत में जिला पदाधिकारी ने टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत विद्युत शक्ति उपकेंद्र के निरीक्षण किया.

भ्रमण के दौरान जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के साथ विद्युत अधीक्षण अभियंता केवल विकास चंद्रा, विद्युत कार्यपालक अभियंता किशनगंज विशाल कुमार चौधरी, विद्युत कार्यपालक अभियंता बहादुरगंज चंद्रमोहन कुमार के साथ अन्य अभियांतगण, पदाधिकारीगण एवम कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें