किशनगंज
जिले में गुरुवार को नववर्ष शांति पूर्ण माहौल में मनाया गया. कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटी. डीएम विशाल राज व एसपी सागर कुमार ने पिकनिक स्पॉट का निरीक्षण किया. पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा का खास इंतजाम किया गया था. नए वर्ष को लेकर जिले के चिन्हित सभी पिकनिक स्पॉटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. चिन्हित पिकनिक स्थलों सहित 129 स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. एसडीएम अनिकेत कुमार, एसडीपीओ वन गौतम कुमार, एसडीपीओ टू मंगेश कुमार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे. नए साल के जश्न में हुड़दंग मचाने वालों पर भी पुलिस की पैनी नजर थी. विशेष रूप से महिला से छेड़खानी करने वालों पर भी पुलिस नजर रखी थी. ऐसे लोगों को कि चिन्हित कर कार्रवाई किये जाने को लेकर सादे लिबास में पुलिस की तैनाती की थी. महिला पुलिस की भी प्रतिनियुक्ति की गई थी. थानाध्यक्ष भी व्यवस्था का जायजा ले रहे थे. पिकनिक स्पॉट पर शराब पार्टी मनाने की मनसा रखने वालों व हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर थी. सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण पुलिस बिहार बंगाल सीमा पर जांच में लगी हुई थी. बंगाल सीमा समीप होने के कारण शराब पीकर शहर में प्रवेश किये जाने की संभावना के मद्देनजर चेक पोस्टों पर भी विशेष रूप से चेकिंग बढ़ा दी गई थी. एसपी सागर कुमार ने कहा कि जिले वासियों ने शांतिपूर्ण नए वर्ष को मनाया है. किसी प्रकार की कोई घटनाएं नहीं घटी है. सीमा पर विशेष निगरानी थी.पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था
नव वर्ष के मौके पर स्थानीय पुलिस के जवान गुरुवार की प्रातः से ही शहर के विभिन्न चौक- चौराहों पर डेरा जमाये बैठे थे. बेलवा व मौजाबाड़ी घाट पर भी पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. कहीं से किसी अप्रिय घटना का समाचार प्राप्त नहीं हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

