20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक में डीएम ने दिये आवश्यक निर्देश

डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक में विभागवार समीक्षा की गई. तकनीकी पदाधिकारियों के कार्यो की समीक्षा के क्रम में सभी कार्यपालक अभियंताओं के दायित्व, कार्यो और उपलब्धि की समीक्षा की गयी.

किशनगंज.डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय कक्ष में आयोजित की गयी. बैठक में विभागवार समीक्षा की गई. तकनीकी पदाधिकारियों के कार्यो की समीक्षा के क्रम में सभी कार्यपालक अभियंताओं के दायित्व, कार्यो और उपलब्धि की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में विभिन्न कार्य प्रमंडलों में जिस भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है उसे जल्द हस्तांतरण करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया. बैठक में यह भी बताया गया कि मुख्यमंत्री शहरी नली – गली पक्कीकरण योजना के अंतर्गत नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत मुख्य सड़को पर पड़े गढ्ढों के मरम्मती का कार्य पूर्ण हो गया है तथा शेष बचे कार्य जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा. नगर परिषद को निर्देश दिया गया कि खेल भवन के पीछे चिल्ड्रन पार्क का निर्माण का कार्य 31 मई तक हर हाल में पूर्ण कर ले. साथ ही शहर में जितने भी फ्यूज या निष्क्रिय विधुत बल्ब है,उसे यथाशीघ्र बदल दें. मुख्यमंत्री शहरी गली नली पक्कीकरण योजना के अंतर्गत शेष बचे सभी कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया. कार्यपालक पदाधिकारी ठाकुरगंज एवं बहादुरगंज को निर्देश दिया कि उनके क्षेत्रांतर्गत जितने सड़कें जर्जर हैं,उनकी जल्द से जल्द मरम्मती करवायी जाए. नप क्षेत्र में टेम्पो स्टैंड का शीघ्र निर्माण करवाये. अमृत वाटर सप्लाई योजना के तहत कार्यपालक अभियंता, वुडको को निर्देश दिया कि सारे बचे अपूर्ण कार्यो को 31 मई तक पूरा कर लें. भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि वो 100 बिस्तर वाले अल्पसंख्यक छात्रावास का निर्माण कर हैंड ओवर कर दिया गया है तथा बचे हुए शेष कार्यों को भी शीघ्र पूरा कर लिया जायेगा. लघु सिंचाई विभाग का कार्य आचार संहिता के बाद पूर्ण कर लिया जायेगा. 520 बेड वाले अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय 2 उच्च विद्यालय,महेशभतना का निर्माण कर लिया गया है.प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत एएमयू में 100 बिस्तर वाले बालिका छात्रावास का निर्माण करने को भी कहा गया है. बैठक में जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के साथ अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार पंकज, जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल,एलएइओ,ग्रामीण कार्य,जिला योजना पदाधिकारी एवं इससे संबंधित अन्य पदाधिकारीगण व कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें