किशनगंज जिले के प्रत्येक मतदान केन्द्रों, निर्वाचक साक्षरता क्लबों आदि में मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन चलाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. तदालोक में किशनगंज जिला के सभी चार विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अलग-अलग ईवीएम डेमोस्ट्रेशन वैन को 18 अगस्त को समाहरणालय परिसर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी विशाल राज द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया. एक माह के अन्दर ईवीएम डेमोस्ट्रेशन से संबंधित सभी उप्रदर्शन का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा. मोबाईल डेमोस्ट्रेशन वैन कर मुख्य उद्देश्य आम जनता को ईवीएम और वीवीपैट के प्रयोग एवं कार्यप्रणाली से प्रत्यक्ष रूप से परिचित कराना है, ताकि मतदान प्रक्रिया को लेकर किसी प्रकार की भ्रांतियां दूर हों और मतदाता आत्मविश्वास के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. इस वैन में प्रशिक्षित कर्मी उपलब्ध रहेंगे, जो लोगों को ईवीएम के बटन दबाने से लेकर वी.वी.पैट स्लिप देखने तक की पूरी प्रक्रिया का लक्ष्य डेमोंस्ट्रेशन देंगे. इसके अलावा नागरिकों के प्रश्नों के उत्तर भी मौके पर दिए जाएंगे. वैन में ऑडियो-विजुवल सामग्री, पोस्टर एवं बैनर में माध्यम से भी मतदान से जुड़ी जानकारी प्रदान की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

